advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग एक जगह जमा न हों. इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने संसद के सदस्यों के साथ एक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग की और उनसे लोगों के बड़ी संख्या में इकट्ठा न होने और सामाजिक दूरी के सिद्धांतों का पालन करना जारी रखने के लिए सहयोग की मांग की. उन्होंने लॉकडाउन के बाद की स्थिति के बारे में भी सुझाव मांगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने लॉकडाउन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के कारण स्थिति संवेदनशील बनी हुई है.
राज्य सरकार ने अब तक राज्य में तबलीगी जमात के 1,499 सदस्यों की पहचान की थी. इनमें से 132 जमातियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने स्थिति को बिगाड़ने और अराजकता पैदा करने की कोशिश की लेकिन सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर रही है.
इस बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा-144 की अवधि बढ़ा दी गई है. अभी तक जिले में 5 अप्रैल 2020 तक ही धारा 144 लागू की गई थी. इस बीच लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ा कर 14 अप्रैल तक कर दी गई है. लिहाजा इसी के चलते धारा 144 की समयावधि भी जिले में बढ़ाई गई है.
ये जानकारी जिला पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दी. जिला पुलिस कमिश्नर की अनुमति के बाद इस आशय के आदेश जिला पुलिस कमिश्नर मुख्यालय ने जारी कर दिए है. यह आदेश अपर पुलिस उपायुक्त कानून और व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी द्वारा जारी किये गए हैं. जिला पुलिस कमिश्नर मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, "अब 30 अप्रैल 2020 तक किसी भी स्थान पर पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पूर्ण पाबंदी होगी. कोई भी सभा या कार्यक्रम भी शहर में आयोजित नहीं होगा. साथ ही सामाजिक, राजनितिक कार्यक्रम भी धारा 144 लागू रहने तक पाबंद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में 3 अप्रैल तक कोरोनावायरस के 172 नए मामले सामने आए थे. इनमें से 42 लोगों ने दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यूपी सरकार के सूत्रों से ये जानकारी दी .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)