Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM योगी आदित्यनाथ की कांवड़ यात्रा पर हिदायत-माहौल बिगाड़नेवालों पर होगा एक्शन

CM योगी आदित्यनाथ की कांवड़ यात्रा पर हिदायत-माहौल बिगाड़नेवालों पर होगा एक्शन

CM योगी ने कहा धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कांवड़ यात्रा</p></div>
i

कांवड़ यात्रा

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन, को लेकर निर्देश जारी किए हैं. साथ ही माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए, ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं. माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए, ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

अमरोहा में कांवड़ियों की मौत पर सीएम सख्त

यूपी के अमरोहा में नेशनल हाईवे 9 पर दो 2 बाइक सवार कांवड़ियों को एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी, इस हादसे में दोनों कांवड़ियों की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए कावड़ियों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ की थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस घटना पर पुलिस की लापरवाही बताई और कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग वहां पर नहीं थी. सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि कांवड़ यात्रा के दौरान अमरोहा जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. कांवड़ियों की सुरक्षा में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कहा कि छोटी सी लापरवाही से बड़ा बवाल हो सकता है.

CM ने कहा- सतर्क रहें

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग दो साल के अंतराल के बाद इस बार कांवड़ यात्रा आयोजित हो रही है, ऐसे में श्रद्धालुओं का उत्साहित होना स्वाभाविक ही है. बड़ी संख्या में लोग जलाभिषेक के लिए आवागमन कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. अमरोहा में एक दुखद घटना की सूचना भी मिली है, ऐसे में हमें और सावधान-सतर्क रहना होगा. कांवड़ संघों का पंजीयन करा लिया जाए.

कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हेल्थ पोस्ट स्थापित किए जाएंगे. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी उपयोगी हो सकते हैं. यहां प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा रहे. गर्मी तेज है, ऐसे में मार्ग में पीने के पानी की व्यवस्था भी होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा की दृष्टि से गाजियाबाद-हरिद्वार मार्ग पर सर्वाधिक व्यस्त रहता है. यहां दूसरे राज्यों के श्रद्धालु भी आते हैं. सीमावर्ती राज्यों से भी संवाद बनाए रखें. इसके साथ-साथ अन्य यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक रूट डायवर्जन भी किया जाना चहिए.

पुलिस को तुरंत एक्शन लेने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्वरित कार्यवाही और संवाद-संपर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए, जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान खुद मौके पर पहुंचे. संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें, सेक्टर स्कीम लागू करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शरारती तत्व दूसरे संप्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित प्रयास कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें. कांवड़ियों के रात्रि विश्राम के क्षेत्र में सुरक्षा और जनसुविधा के पर्याप्त इंतज़ाम होने चाहिए. पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग करे. पीआरवी 112 एक्टिव रहे.

सड़क आम-आदमी के आवागमन के लिए है. यातायात बाधित कर सड़कों पर किसी प्रकार के धार्मिक क्रियाकलाप की अनुमति नहीं है. इस सम्बंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं, जीरो टॉलरेंस के साथ इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए.
सीएम योगी आदित्यनाथ

माहौल बिगाड़ने वालों पर एक्शन 

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावण माह में विविध आयोजन भी होंगे, शिवालयों में सामान्य से अधिक लोगों की उपस्थिति होगी. ऐसे में आयोजकों और मंदिर प्रबंधन से पहले से ही संवाद कर लिया जाना चाहिए, मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं. माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए. ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं. लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं. पीस कमेटी की बैठक कर लें. मीडिया का सहयोग लें, ताकि शांति और सौहार्द बनी रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Jul 2022,10:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT