Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रयागराज में छात्रों की पिटाई, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, NHRC पहुंचा मामला

प्रयागराज में छात्रों की पिटाई, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, NHRC पहुंचा मामला

प्रयागराज के एसएसपी ने छात्रों के इलाकों में जाकर दिया आश्वासन

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रयागराज में छात्रों के साथ हुई बर्बरता पर NHRC में की गई शिकायत</p></div>
i

प्रयागराज में छात्रों के साथ हुई बर्बरता पर NHRC में की गई शिकायत

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

मंगलवार, 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले प्रयागराज में रेलवे एनटीपीसी एग्जाम के रद्द किए जाने के विरोध में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसके बाद पुलिस द्वारा छात्रों के साथ की गई बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी लॉज में घुसकर दरवाजा तोड़ते हुए छात्रों को पकड़ रहे हैं और मार रहे हैं.

इस घटना के बाद बल के गलत उपयोग के लिए गजेन्द्र सिंह यादव नाम के पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज की है.

छात्र उपद्रव कर रहे थे- एसएसपी

प्रयागराज एसएसपी ने बयान जारी करते हुए कहा कि ये पूरा मामला थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज है. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रयाग स्टेशन के पास हजार की संख्या में छात्र उपद्रव कर रहे हैं और रेलवे ट्रैक जाम कर दिए हैं. सूचना मिली थी कि इसमें से कुछ लोग रेलवे में तोड़फोड़ कर सकते हैं और रेलवे इंजन में आग लगा सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पर्याप्त पुलिस बल दंगा निरोधक उपकरणों के साथ पूरी तैयारी के साथ प्रयाग स्टेशन पहुंचा था और काफी हिकमत अमली से कार्रवाई करते हुए छात्रों को वहां से भगा दिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इन उपद्रवी छात्रों में से तमाम ने पुलिस के ऊपर पथराव किया था और आस-पास के लॉज में छुप रहे थे. इस मामले में पुलिस उनके लॉज में जाकर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी. ऐसा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल भी प्रयोग किया.
एसएसपी, प्रयागराज

उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. एक तरफ उपद्रवी छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए अनावश्यक बल प्रयोग को भी गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है और विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें दंडित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो छात्र हों या पुलिसकर्मी, किसी भी कीमत पर अराजकता और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इलाकों में जाकर एसएसपी ने किया ब्रीफ

प्रयागराज के जिन इलाकों में भारी संख्या में छात्र रहते हैं, वहां प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने जाकर छात्रों को ब्रीफ किया. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है. छात्र शरारती और खुराफाती तत्वों के बहकावे में न आएं. शरारती तत्वों पर पुलिस कठोर कार्यवाही कर रही है. उन्होंने कहा कि छात्र कभी भी कानून को अपने हाथ में ना लें. पुलिस उनकी मदद और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. जिन पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल प्रयोग करते हुए गलती की थी, उन्हें निलम्बित कर उनके खिलाफ कठोरतम विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT