ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRB NTPC रिजल्ट पर विरोध हुआ तेज, मंत्रालय की चेतावनी- आजीवन नहीं मिलेगी नौकरी

बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं जिसकी वजह से कई जगहों पर रेलवे सेवा पूरी तरह से ठप

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC Result) में विभिन्न पदों पर भर्ती में धांधली को लेकर बिहार में छात्रों का विरोध बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रेल मंत्रालय ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार जो गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले उम्मीदवारों पर पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें रेलवे में नौकरी पाने से आजीवन प्रतिबंधित भी किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बढ़ा विरोध-प्रदर्शन, रेल मंत्रालय ने दी चेतावनी

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन मंगलवार, 25 जनवरी और भी तेज हो गया. छात्र बिहार के कई रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनरत हैं जिसके कारण बिहार में कई जगहों पर रेलवे सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा है.

कई जगहों से प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प की खबर भी है. सीतामढ़ी के प्रदर्शनकारी छात्र घंटों तक मेहसौल गुमटी पर बैठे रहे जिसके बाद रेलवे पुलिस के अलावा मेहसौल ओपी और नगर थाना के पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की जबकि पुलिस ने हवाई फायरिंग. साथ ही आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.

ऐसे में रेल मंत्रालय ने धांधली का आरोप लगा रहे प्रदर्शनरत छात्रों को ही चेतावनी दे दी है. रेल मंत्रालय ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि “यह संज्ञान में आया है कि रेलवे नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार रेलवे पटरियों पर विरोध- प्रदर्शन ट्रेन संचालन में व्यवधान रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने जैसे ही उपद्रवी/ गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त हुए हैं. इस तरह की गतिविधियां उच्चतम स्तर की अनुशासनहीनता प्रदर्शित करती है जो ऐसे उम्मीदवारों को रेलवे सरकारी नौकरियों के लिए अनुपयुक्त बनाती है”

0
“ऐसी गतिविधियों के वीडियो की विशेष एजेंसी की मदद से जांच कराई जाएगी और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले उम्मीदवारों पर पुलिस कार्रवाई के साथ साथ ही उन्हें रेलवे की नौकरी प्राप्त करने से आजीवन प्रतिबंधित भी किया जा सकता है”

प्रयागराज में भी छात्रों का प्रदर्शन

RRB NTPC रिजल्ट पर छात्रों का विरोध अब प्रयागराज तक भी पहुंच गया है. अभ्यर्थियों ने मंगलवार की दोपहर नौकरी के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रयाग स्टेशन पर कानपुर पैसेंजर ट्रेन रोककर नारेबाजी की. रेलवे ट्रैक पर उतरे सैकड़ों प्रतियोगी छात्रों ने 2.20 बजे ट्रेन रोकी तो रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई.

जीआरपी और आरपीएफ ने फौरन हरकत में आकर छात्रों को किसी तरह ट्रैक से हटाया. इसके बाद ट्रेन आगे रवाना हो सकी. यह कानपुर से प्रयागराज संगम जा रही थी. प्रतियोगी छात्रों का हुजुम नारे लगाते हुए स्टेशन से आगे बढ़ गया. कुछ प्रदर्शन कारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों विरोध कर रहे हैं छात्र ?

मालूम हो कि 14 जनवरी को आरआरबी में एनटीपीसी का रिजल्ट आया. इस रिजल्ट के बाद से छात्र आंदोलनरत हैं और इंटरनेट मीडिया पर जबजस्त मामला ट्रेंड कर रहा है.

छात्रों का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने नोटीफिकेशन में कहा था कि सीबीटी प्रथम परीक्षा में 20 प्रतिशत उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा लेकिन, जब रिजल्ट आया तो बोर्ड ने मात्र पांच प्रतिशत उम्मीदवारों का ही चयन किया है. इसी से नाराज छात्रों ने इंटरनेट मीडिया पर पहले आनलाइन विरोध जताया और फिर सड़क उतर गए.

(इनपुट क्रेडिट- पंकज चौधरी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×