Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब: व्हीलचेयर पर मुख्तार, कोर्ट ने फिर भेजा रोपड़ कारागार

पंजाब: व्हीलचेयर पर मुख्तार, कोर्ट ने फिर भेजा रोपड़ कारागार

मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, गाड़ी पलटने का किया जिक्र

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को फिलहाल पंजाब से यूपी नहीं शिफ्ट किया जाएगा, बुधवार को मोहाली कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को फिर पंजाब की रोपड़ जेल भेज दिया. 2019 में धमकी से जुड़े एक केस में मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया. अब इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को होगी. बता दें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने अंसारी को पंजाब की जेल से यूपी की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था.

व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचा बाहुबली अंसारी

मोहाली कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पेश किया गया. व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे मुख्तार अंसारी ने जज को बताया कि उनकी सेहत ठीक नहीं है. इसके बाद कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोबारा रोपड़ जेल भेज दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2019 में धमकी से जुड़े इस मामले की सुनवाई अब 12 अप्रैल को होगी.

26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को 2 हफ्ते के अंदर यूपी की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था. उच्चतम न्यायाल ने कहा था कि मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद या बांदा किस जेल में शिफ्ट किया जाए, यह विशेष कोर्ट तय करेगी.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि बुधवार को मोहाली कोर्ट में पेशी के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी भेज दिया जाए, लेकिन मामले की सुनवाई टलने से उसे दोबारा पंजाब की रोपड़ जेल भेज दिया गया.

इस बीच मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का कहना है कि ‘लोग पूछ रहे हैं कि मौका मिल गया है. अब गाड़ी पलट जाएगी.’ अफजाल अंसारी का दावा है कि मुख्तार को 5 बार जान से मारने की कोशिश की गई है और उनपर लगे सारे मुकदमे झूठे हैं.

मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर मुख्तार अंसारी की जान को खतरा बताया है. उन्होंने राष्ट्रपति से उनके पति की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का आदेश देने की अपील की है.

अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे लेटर में कहा है कि उनके पति एक केस में गवाह हैं, जिसमें बीजेपी के दो नेता अभियुक्त हैं. दोनों अभियुक्त सरकारी तंत्र की कथित मिलीभगत से मुख्तार अंसारी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Mar 2021,11:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT