Home News India गाजियाबाद: BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने DCP को लिखा पत्र-'नॉनवेज होटल-दुकानें बंद हों'
गाजियाबाद: BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने DCP को लिखा पत्र-'नॉनवेज होटल-दुकानें बंद हों'
Jaipur की हवा मलह सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी नॉन-वेज की दुकानें बंद करने की मांग की थी.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
गाजियाबाद: BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने DCP को लिखा पत्र-'नॉनवेज होटल-दुकानें बंद हों'
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में हवामहल से BJP विधायक बाल मुकुंदाचार्य (Balmukund Acharya), नॉनवेज की दुकानों को बंद कराने को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. इस बीच गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी मीट की दुकानों-होटलों और कट्टीघरों को बंद कराने की मांग कर डाली है.
"यह सरकार की मंशा के खिलाफ"
BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मंगलवार को इस संबंध में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के DCP (ग्रामीण) को एक पत्र लिखा है. पत्र में विधायक ने कहा कि लोनी के सभी थाना क्षेत्रों में कथित नेताओं के संरक्षण में सुविधा शुल्क लेकर मीट की दुकानें, मांसाहारी होटल और कट्टीघर संचालित हो रहे हैं. ऐसी सूचना मेरे जनता दरबार में प्राप्त हुई है. ये चिंताजनक है और प्रदेश सरकार की मंशा के खिलाफ है.
BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा लिखा गया पत्र
इस मामले में सभी थाना क्षेत्रों को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित करें. मीट की दुकानें, मांसाहारी होटल और कट्टीघरों को तत्काल बंद करवा कर संचालकों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इसके अलावा रंगदारी, अवैध वसूली और संचालन में संरक्षण देने वाले लोगों पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई करने का कष्ट करें.
नदंकिशोर गुर्जर ने DCP को पत्र में कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राजस्थान में बीजेपी के चुनाव जीतते ही जयपुर के हवा महल सीट से चुने गए नए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने नॉनवेज फूड स्टॉल और होटलों को लेकर विवादित बयान दिया. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
कथित वीडियो में बीजेपी विधायक फोन कॉल पर किसी अधिकारी से यह कहते नजर आ रहे थे कि
क्या सड़क पर खुलेआम नॉनवेज बेचा जा सकता है? हां या ना में जवाब दें. तो आप इसका समर्थन करते हैं. सड़क किनारे सभी नॉनवेज की दुकानें तुरंत बंद होनी चाहिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा. मैं इसका समर्थन नहीं करता हूं. परवाह करें कि अधिकारी कौन है.
हालांकि इसके बाद उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो अपने पहले वीडियो का जिक्र करते हैं और माफी मांगते हुए कहते हैं कि अगर मेरी बातों से किसी को बुरा लगा हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. वह किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं था.