Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP Global Investors Summit 2023: अंबानी-बिड़ला-टाटा ने यूपी से क्या वादा किया?

UP Global Investors Summit 2023: अंबानी-बिड़ला-टाटा ने यूपी से क्या वादा किया?

लखनऊ में चल रहे यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP Global Investors Summit 2023</p></div>
i

UP Global Investors Summit 2023

(Photo- PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 की शुरूआत हुई. इसमें देश और दुनिया के कई दिग्गज निवेशकों ने प्रदेश में निवेश का ऐलान किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने अगले चार वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. इस निवेश से करीब एक लाख नए रोजगार पैदा होने का अनुमान है.

'यूपी बनेगा एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था'

इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 5 वर्षों के भीतर ही उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 जी डब्ल्यू की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा. यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी. कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की.

मुकेश अंबानी ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा.हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊजार्दाता भी बनेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम सब साथ मिलकर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक में बदल देंगे.

आदित्य बिड़ला ग्रुप करेगा 25 हजार करोड़ का निवेश

आदित्य बिड़ला समूह ने यूपी में 25 हजार करोड़ रुपये क निवेश करने का ऐलान किया. कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि भारत दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है. जिसमें यूपी का अहम योगदान है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है. यूपी में हाईवे का जाल बिछ रहा है. मेट्रो और एयरपोर्ट बन रहे हैं. ढांचागत बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी दूसरे स्थान पर है. बिड़ला ने यूपी सरकार के निवेश मित्र पहल की जमकर तारीफ की और कहा कि प्रदेश ने निवेश के लिए नई नीति जारी की है. पिछले तीन साल की अवधि में सितंबर 2022 तक यूपी में 1.1 बिलियन डॉलर एफडीआई आया. यह पिछले दो दशकों में सर्वाधिक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिड़ला ने कहा कि आदित्य बिड़ला ग्रुप यूपी में सीमेंट, मेटल, केमिकल, फाइनेंस सर्विस और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 25000 करोड़ रुपये निवेश करेगा.

टाटा संस के चेयरमैन ने क्या कहा?

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टाटा समूह की मौजूदगी का लंबा इतिहास रहा है. आज यूपी में टाटा संस में 50,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुए निवेश फ्रेंडली माहौल के बाद हम यूपी में अपनी सभी कंपनियों में भारी विस्तार कर रहे हैं. टीसीएस के माध्यम से नोएडा में हम भारी निवेश कर रहे हैं. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम नए जेवर हवाई अड्डे में ज्यूरिख के अपने भागीदारों के साथ एक एकीकृत मल्टी मॉडल एयर कार्गो का निर्माण करने जा रहे हैं.

यूपी भारत के ग्रोथ को ड्राइव करने में अहम नेतृत्व दे रहा है- पीएम मोदी

इससे पहले यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा सामर्थ्य अकेले उत्तर प्रदेश में है. एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा है और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश. इससे बेहतर पार्टनरशिप हो ही नहीं सकती. भारत अगर आज दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है तो यूपी भारत के ग्रोथ को ड्राइव करने में अहम नेतृत्व दे रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी सरकार आपके (निवेशकों व उद्यमियों) सपनों को साकार करने के लिए, आपके संकल्पों को सिद्ध करने के लिए पूरे सामर्थ्य के साथ अग्रदूत बनकर खड़ी है.

पीएम मोदी ने सभी उद्यमियों, निवेशको का आह्वान करते हुए कहा कि पूरे भारत की तरह ही आज यूपी में एक बहुत बड़ी एस्पिरेशनल सोसाइटी (आकांक्षात्मक समाज) आपका इंतजार कर रही है. आज भारत में सोशल, फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है, उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है.

92.50 लाख से अधिक नौकरी का अवसर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में विकास का माहौल बन रहा है. प्रदेश पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी इंवेस्टर्स समिट 2023 में प्रदेश में निवेश के लिए 18643 एमओयू साइन हुए हैं. जिससे प्रदेश में 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता खुला है. इससे 92 लाख 50 हजार से अधिक नौकरी व रोजगार प्राप्त होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT