Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: गोंडा में जमीन विवाद पर पुजारी को सोते वक्त मारी गई गोली

UP: गोंडा में जमीन विवाद पर पुजारी को सोते वक्त मारी गई गोली

पुजारी का कुछ दिन पहले जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था

विवेक मिश्रा
भारत
Updated:
फोटो: क्विंट हिंदी
i
null
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

यूपी के गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा स्थित राम जानकी मंदिर के महंत को रात में सोते समय गोली मार दी गई. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए. गंभीर हालत में महंत को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. मंदिर के महंत पर जानलेवा हमले की खबर से जिले में हड़कंप मच गया है.

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी. महंत के कंधे पर गोली लगी है, गोली चलने की आवाज के साथ आसपास के लोग इकट्ठे हुए, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे.
पुजारी को गोली मारे जाने के बाद संत समाज इसके विरोध में आ गया है. परमहंस दास ने कहा है कि अपराधी बेलगाम हैं, संत के राज में संत पर गोली चलना दुर्भाग्यपूर्ण है, 24 घंटे के भीतर सभी आरोपी सलाखों के अंदर हों, अगर ऐसा नहीं होगा तो संतों का अपमान नहीं सहेंगे.

शुरुआती जांच में जमीन विवाद का मामला सामने आया है- पुलिस

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पड़ताल में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंदिर के नाम से करोड़ों रुपये की जमीन है और इसी जमीन पर भू माफियाओं की नजर है कुछ दिन पहले इसी जमीन को लेकर बाबा और गांव के ही कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था.

इसके बाद बाबा को पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी बाबा की सुरक्षा में दो होमगार्ड जवानों को लगाया गया था फिलहाल महंत की तहरीर पर गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

राजस्थान में पुजारी को जिंदा जलाने के मामले ने पकड़ा तूल

बता दें इससे पहले राजस्थान में एक पुजारी पर गंभीर हमला हुआ था. घटना करौली जिले के बुकना गांव की थी. जहां जमीन विवाद को लेकर पुजारी को कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से जख्मी पुजारी को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां गुरुवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना को लेकर काफी नाराजगी जताई गई थी. बहुत सारे राजनीतिक लोगों ने भी बयानबाजी की थी. इसमें उत्तर प्रदेश के कई मंत्री भी शामिल थे. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक ट्वीट में लिखा था - "राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा करौली (राजस्थान) जा रहे हैं? किसी ने सुना तो जरूर बताना."

वहीं अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजनीति करने हाथरस गए थे.

पढ़ें ये भी: CSK vs RCB: विराट को मिला फटाफट फॉर्मेट का ‘सुंदर-सुशील' ऑफ स्पिनर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Oct 2020,11:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT