Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कलम की जगह टॉयलेट ब्रश:बुलंदशहर में टॉयलेट साफ करता भारत का 'भविष्य',Video वायरल

कलम की जगह टॉयलेट ब्रश:बुलंदशहर में टॉयलेट साफ करता भारत का 'भविष्य',Video वायरल

बुलंदशहर के ऊपरकोट प्राथमिक विद्यालय का मामला.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बुलंदशहर में टॉयलेट साफ करते बच्चे</p></div>
i

बुलंदशहर में टॉयलेट साफ करते बच्चे

फोटोः क्विंट इनपुट

advertisement

यूपी सरकार (UP Government) भले ही परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कॉन्वेंट की तर्ज पर शिक्षा प्रदान कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो, लेकिन बुलंदशहर में कुछ शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेरने में जुटे हैं. ताजा मामला बुलंदशहर के ऊपरकोट प्राथमिक विद्यालय का है, जहां बच्चों के हाथ में किताब कॉपी की जगह टॉयलेट साफ करने का ब्रश थमा दिया गया है.

दरअसल, प्राथमिक विद्यालय ऊपरकोट के टॉयलेट को साफ करती दो छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सरकार ग्रामीण आंचल और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कराने और विद्यालय में किताब, कॉपी, ड्रेस, मिड डे मील का भोजन सहित अनेक सुविधाएं मुहैया करा रही है, ताकि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कॉन्वेंट की तर्ज पर शिक्षा प्रदान कराई जा सके.

लेकिन, बुलंदशहर में आए दिन सरकारी विद्यालयों के कमरों में झाड़ू लगाकर सफाई करते तो कभी रसोई घर में रोटी बनाते बच्चों का वीडियो वायरल होता है. अब परिषदीय स्कूल की दो छात्राओं द्वारा टॉयलेट को साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ऊपरकोट स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर छात्रों का टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बीएसए अखंड प्रताप सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए.

सोशल मीडिया पर बच्चों द्वारा टॉयलेट सफाई करने का वीडियो देख अभिभावकों में रोष व्याप्त है. अभिभावकों ने भी सरकार से बच्चों द्वारा स्कूल में सफाई कार्य कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एबीएसए को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश

बुलंदशहर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मामले का वीडियो बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने उन्हें दिखाया है. वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय ऊपरकोट का है, जिसमें इलाके के खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. मामला सही पाए जाने पर स्कूल के सभी कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए हैं.

स्कूल में बच्चों से काम कराने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाईः बीएसए

बुलंदशहर के बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जहां बच्चों से काम कराया जाता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल शासकीय सुविधाएं सुलभ कराई जाएंगी और उन्हें गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कराई जाएगी. अगर विद्यालयों में बच्चों से सफाई या अन्य कोई कार्य कराया जाता है तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT