advertisement
उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कथित तौर पर पुलिस द्वारा रेप के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना किए जाने से आहत होकर रेप सर्वाइवर के पिता ने सोमवार, 5 जून की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते भीड़ ने पुलिस का विरोध किया. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ राज राजा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
यह घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकोढ़ी बैरागढ़ की है. मृतक पिता अपनी पत्नी के साथ पंजाब में रहकर पानी पूरी का व्यवसाय करता था. वह अपनी नाबालिग बेटी को दादी के पास छोड़कर मार्च में पंजाब चला गया था. आरोप है कि इसी दौरान ग्राम धुरट के रहने वाले आरोपी देवेंद्र अहिरवार और उसके साथी गोलू ने नाबालिग लड़की को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी.
इस घटना के बारे में पिता को जानकारी उस समय हुई जब सर्वाइवर के पिता 30 मई को पत्नी के साथ लौट कर घर आए. बेटी ने रेप होने की जानकारी उन्हें दी. जिस पर पिता ने एट कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था. आरोप है कि एटा कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और सर्वाइवर के पिता द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की गई. कथित तौर पर एटा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौतम द्वारा मामले में समझौता करने का दबाव डाला गया और सर्वाइवर के पिता को बहुत परेशान किया गया.
पिता की आत्महत्या से मौत की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस द्वारा पेड़ से शव उतारने का विरोध शुरू कर दिया.
इस घटना के बारे में मृतक की पत्नी ने बताया कि कोतवाली के प्रभारी 4 दिन से पति को समझौते के लिए धमका रहे थे. पुत्री के साथ रेप की रिपोर्ट भी पुलिस ने 5 दिन बाद दर्ज की थी और रिपोर्ट दर्ज करने के बाद धमकाया कि पैरवी की तो उल्टा मामले में फंसा देंगे. इसके बाद रेप सर्वाइवर के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी.
घटना के बाद जालौन के एसपी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जो मामले की जांच कर रहे हैं. वही एसएचओ नरेंद्र गौतम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और उसको गिरफ्तार भी कर लिया है.
जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व सर्वाइवर के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. लेकिन कुछ दिनों पूर्व जब पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया तो उस पर कार्यवाही नहीं की गई. यह आरोप परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हैं. लेकिन इसमें क्षेत्राधिकारी कोच द्वारा पूरी जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी पुलिसकर्मी इस मामले में आरोपी पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी. और दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को भी बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. लेकिन अभी सर्वाइवर के पिता को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसके बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)