Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: 'बेटी के रेप केस में पुलिस ने समझौते के लिए धमकाया था' पिता की सुसाइड से मौत

UP: 'बेटी के रेप केस में पुलिस ने समझौते के लिए धमकाया था' पिता की सुसाइड से मौत

Jalaun Rape case: 'आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और उसको गिरफ्तार भी कर लिया है'- पुलिस

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>रेप सर्वाइवर को नहीं मिला न्याय</p></div>
i

रेप सर्वाइवर को नहीं मिला न्याय

File Photo

advertisement

उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कथित तौर पर पुलिस द्वारा रेप के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना किए जाने से आहत होकर रेप सर्वाइवर के पिता ने सोमवार, 5 जून की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते भीड़ ने पुलिस का विरोध किया. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ राज राजा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

क्या है पूरा मामला?

यह घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकोढ़ी बैरागढ़ की है. मृतक पिता अपनी पत्नी के साथ पंजाब में रहकर पानी पूरी का व्यवसाय करता था. वह अपनी नाबालिग बेटी को दादी के पास छोड़कर मार्च में पंजाब चला गया था. आरोप है कि इसी दौरान ग्राम धुरट के रहने वाले आरोपी देवेंद्र अहिरवार और उसके साथी गोलू ने नाबालिग लड़की को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी.

पिता ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत

इस घटना के बारे में पिता को जानकारी उस समय हुई जब सर्वाइवर के पिता 30 मई को पत्नी के साथ लौट कर घर आए. बेटी ने रेप होने की जानकारी उन्हें दी. जिस पर पिता ने एट कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था. आरोप है कि एटा कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और सर्वाइवर के पिता द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की गई. कथित तौर पर एटा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौतम द्वारा मामले में समझौता करने का दबाव डाला गया और सर्वाइवर के पिता को बहुत परेशान किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिता की आत्महत्या से मौत के बाद लोगों में आक्रोश

पिता की आत्महत्या से मौत की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस द्वारा पेड़ से शव उतारने का विरोध शुरू कर दिया.

इस घटना के बारे में मृतक की पत्नी ने बताया कि कोतवाली के प्रभारी 4 दिन से पति को समझौते के लिए धमका रहे थे. पुत्री के साथ रेप की रिपोर्ट भी पुलिस ने 5 दिन बाद दर्ज की थी और रिपोर्ट दर्ज करने के बाद धमकाया कि पैरवी की तो उल्टा मामले में फंसा देंगे. इसके बाद रेप सर्वाइवर के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

घटना के बाद जालौन के एसपी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जो मामले की जांच कर रहे हैं. वही एसएचओ नरेंद्र गौतम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और उसको गिरफ्तार भी कर लिया है.

क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक जालौन?

जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व सर्वाइवर के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. लेकिन कुछ दिनों पूर्व जब पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया तो उस पर कार्यवाही नहीं की गई. यह आरोप परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हैं. लेकिन इसमें क्षेत्राधिकारी कोच द्वारा पूरी जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी पुलिसकर्मी इस मामले में आरोपी पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी. और दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को भी बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. लेकिन अभी सर्वाइवर के पिता को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसके बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT