Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखनऊ के VIP एरिया में ताबड़तोड़ फायरिंग, हिस्ट्री शीटर की मौत

लखनऊ के VIP एरिया में ताबड़तोड़ फायरिंग, हिस्ट्री शीटर की मौत

तीस गोलियां चलाई गईं, फायरिंग में डिलीवरी ब्वॉय समेत 2 घायल

मोहम्मद सरताज आलम
भारत
Updated:
बाइक सवार बदमाशों ने अजीत सिंह पर दागीं 25-30 गोलियां
i
बाइक सवार बदमाशों ने अजीत सिंह पर दागीं 25-30 गोलियां
(फोटो: iStock)

advertisement

उत्तर प्रदेश और अपराध का नाता छूटने का नाम नहीं ले रहा है. बदायूं में गैंगरेप और हत्या के बाद अब राजधानी लखनऊ में बेखौफ अपराधियों ने मऊ के एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख को गोलियों से छलनी कर दिया. जिसका नाम अजीत सिंह बताया जा रहा है. वारदात को राजधानी के एक पॉश इलाके में अंजाम दिया गया, जो सीएम आवास से ज्यादा दूरी पर नहीं है.

पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने बताया कि, “कठौता एरिया में शाम करीब 8:30 के करीब गोलीबारी की घटना हुई है. मृतक का नाम अजीत सिंह है. ये काफी पहले ब्लॉक प्रमुख हुआ करते थे. इनके साथ इनके साथी मोहर सिंह को भी गोली लगी, लेकिन अब खतरे से बाहर हैं. इसके अलावा इसी दौरान वहां से गुजर रहे जोमेटो के डिलीवरी ब्वॉय आकाश के पैर में भी गोली लगी है. वो भी खतरे से बाहर हैं.”

मृतक के खिलाफ 5 हत्याओं के मामले थे दर्ज

अजीत सिंह, जिसे गोलियां मारी गई हैं वो खुद एक बड़ा अपराधी है. खुद पुलिस कमिश्नर ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा,

“जिसकी मौत हुई है वो माफिया और शुद्द क्रिमिनल है. इसके खिलाफ 17-18 मुकदमे हैं, जिनमें से 5 मर्डर के हैं. इसे हाल ही में 31 दिसंबर 2020 को मजिस्ट्रेट द्वारा जिलाबदर किया गया था. जो इसके साथ था उससे बातचीत हो रही है. गोली मारने वाले इनके परिचित हैं. इन लोगों ने भी बदले में गोली चलाई थी. कुल 25-30 राउंड फायर हुए. गोली मारने की वजह फिलहाल बताई नहीं जा सकती है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पहले चार हमलावरों की बात सामने आई थी, लेकिन मोहर सिंह ने बताया कि तीन ही हमलावर थे. तीनों मोटरसाइकिल से आए थे. अभी मृतक के साथ से बात हो रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

थाने पर बैठक के लिए गई थी पूरी फोर्स

सूत्रों की मानें तो ये वारदात तब हुई जब सारी फोर्स मीटिंग के लिए थाने पर थी मौजूद थी. कठौता पर परमानेंट लगने वाले पिकेट को भी थाने पर मीटिंग के लिए बुलाया गया था. गोमतीनगर के बाद विभूतिखंड में हथियारों का परीक्षण करने के लिए DCP ने ये मीटिंग बुलाई थी. बताया गया है कि गोमतीनगर में हुए हथियार परीक्षण में तीन पुलिसकर्मी फेल हुए थे. इसीलिए परीक्षण में फेल होने पर पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने की हिदायत दी गई थी. कार्रवाई के डर के चलते मीटिंग से पहले ही पुलिसकर्मी थाने पहुंचकर रिहर्सल करने पहुंच गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jan 2021,10:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT