Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखनऊ: देर रात होटल का DJ बंद करवाने पर मेजर की कार जलाई, 5 गिरफ्तार

लखनऊ: देर रात होटल का DJ बंद करवाने पर मेजर की कार जलाई, 5 गिरफ्तार

देर रात करीब 3 बजे आवाज आने पर मेजर अभिजीत ने घर के बाहर देखा तो वहां खड़ी उनकी कार जल रही थी.

अशहर असरार
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Uttar Pradesh Lucknow:&nbsp;देर रात होटल का DJ बंद करवाने पर मेजर की कार जलाई, 5 गरिफ्तार&nbsp;</p></div>
i

Uttar Pradesh Lucknow: देर रात होटल का DJ बंद करवाने पर मेजर की कार जलाई, 5 गरिफ्तार 

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर के विशाल खंड स्थित 'मिलानो एंड कैफे' नाम के होटल पर तेज वॉल्यूम में बज रहे डीजे का विरोध करना मेजर अभिजीत सिंह को भारी पड़ गया. आरोप है कि डीजे का विरोध करने पर होटल के संचालकों ने मेजर के घर जाकर उनकी कार में आग लगा दी.

क्या है पूरा मामला?

मेजर अभिजीत सिंह ने बताया कि रविवार को उनके बच्चे की तबीयत खराब थी. अभिजीत सिंह ने होटल जाकर डीजे बंद करने के लिए कहा तो संचालकों की तरफ से गाड़ी में आग लगा देने की बात कही गई थी.

पुलिस पहुंची तो बंद हुआ डीजे 

रविवार देर रात 12 बजे के बाद भी डीजे तेज वॉल्यूम में बजता रहा, जिसकी सूचना मेजर ने डायल 112 पर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और डीजे बंद करवाया गया. हालांकि पुलिस के जाते ही फिर से तेज आवाज में गाने बजने लगे, जिसकी सूचना मेजर ने गोमती नगर थाने में दी.

थाने से पुलिस के आने के बाद गाना बजाने वाले लोग आग बबूला हो गए और 2 लोग मेजर को धमकाने उनके घर पहुंचे. इस दौरान मेजर के घर पुलिस की मौजूदगी की वजह से हल्के विवाद के बाद दोनों होटल लौट गए और डीजे बंद हो गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
साढ़े बारह बजे के बाद म्यूजिक और ज्यादा तेज हो गई और लोग शराब पीकर शोर मचा रहे थे.
इसके बाद मैंने फिर से 1 बजकर 10 मिनट पर पुलिस को फोन किया. इसके बाद पीसीआर वैन आई और मुझे बुलाया गया कि आप होटल पर आ जाइए. होटल पर पहुंचने के बाद गुस्से में लोग आए और कहने लगे कि इतने दिनों से होटल चल रहा है किसी को समस्या नहीं है, तो आपको क्यों है. आप हमारी पार्टी क्यों खराब कर रहे हैं. वो लोग मारपीट करने के मूड में थे लेकिन पुलिस की वजह से नहीं कर सके. उसके बाद मैं वहां से चला आया. रात में तीन बजे मेरी खिड़की तोड़ी गई और मैं बाहर निकला तो मेरी कार जल रही थी.
अभिजीत सिंह, मेजर, भारतीय सेना
इसके बाद देर रात तकरीबन 3 बजे आवाज आने पर मेजर अभिजीत ने घर के बाहर देखा तो वहां खड़ी उनकी कार जल रही थी.

मुकदमा दर्ज, पांच गिरफ्तार

गोमती नगर इंस्पेटर ने बताया कि मेजर अभिजीत सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. इसके अलावा आगजनी करने वाले 5 आरोपियों को सोमवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रतापगढ़ निवासी शिवम सिंह, ऋषभ सिंह, शुभम सिंह, जौनपुर निवासी ऋषभ सिंह व रायबरेली निवासी सौरभ श्रीवास्तव शामिल हैं. इनके अन्य साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैृ, इसके साथ ही पुलिस ने होटल के खिलाफ एलडीए को भी पत्र भेजा है.

'मिलानो एंड कैफे' होटल के ओनर अपनी पार्टी मना रहे थे और इस दौरान तेज म्यूजिक चला रहे थे. इस पर आस-पास के लोग पहले भी शिकायत करते थे. मेजर के विरोध करने पर उनकी गाड़ी को जला दिया गया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई गई. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें होटल का मालिक भी शामिल है. इसके अलावा दो लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में एलडीए को भी बताया गया है और होटल को सील कर दिया गया है.
पीयूष मोर्डिया, ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, लखनऊ
एलडीए के विहित प्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि होटल पूरी तरह से अवैध बना है , जिसे सील कर दिया गया है.

विहित प्राधिकारी होटल संचालक को 12 जनवरी तक एलडीए के समक्ष अपना पक्ष रखने की समय सीमा दी है. अगर निर्धारित तिथि तक संचालक या उनके किसी वकील की तरफ से जवाब नही आता है, तो प्राधिकरण होटल को गिराने का आदेश पारित कर देगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT