advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर के विशाल खंड स्थित 'मिलानो एंड कैफे' नाम के होटल पर तेज वॉल्यूम में बज रहे डीजे का विरोध करना मेजर अभिजीत सिंह को भारी पड़ गया. आरोप है कि डीजे का विरोध करने पर होटल के संचालकों ने मेजर के घर जाकर उनकी कार में आग लगा दी.
मेजर अभिजीत सिंह ने बताया कि रविवार को उनके बच्चे की तबीयत खराब थी. अभिजीत सिंह ने होटल जाकर डीजे बंद करने के लिए कहा तो संचालकों की तरफ से गाड़ी में आग लगा देने की बात कही गई थी.
रविवार देर रात 12 बजे के बाद भी डीजे तेज वॉल्यूम में बजता रहा, जिसकी सूचना मेजर ने डायल 112 पर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और डीजे बंद करवाया गया. हालांकि पुलिस के जाते ही फिर से तेज आवाज में गाने बजने लगे, जिसकी सूचना मेजर ने गोमती नगर थाने में दी.
थाने से पुलिस के आने के बाद गाना बजाने वाले लोग आग बबूला हो गए और 2 लोग मेजर को धमकाने उनके घर पहुंचे. इस दौरान मेजर के घर पुलिस की मौजूदगी की वजह से हल्के विवाद के बाद दोनों होटल लौट गए और डीजे बंद हो गया.
गोमती नगर इंस्पेटर ने बताया कि मेजर अभिजीत सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. इसके अलावा आगजनी करने वाले 5 आरोपियों को सोमवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रतापगढ़ निवासी शिवम सिंह, ऋषभ सिंह, शुभम सिंह, जौनपुर निवासी ऋषभ सिंह व रायबरेली निवासी सौरभ श्रीवास्तव शामिल हैं. इनके अन्य साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैृ, इसके साथ ही पुलिस ने होटल के खिलाफ एलडीए को भी पत्र भेजा है.
विहित प्राधिकारी होटल संचालक को 12 जनवरी तक एलडीए के समक्ष अपना पक्ष रखने की समय सीमा दी है. अगर निर्धारित तिथि तक संचालक या उनके किसी वकील की तरफ से जवाब नही आता है, तो प्राधिकरण होटल को गिराने का आदेश पारित कर देगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)