Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IIT मद्रास के गोल्ड मेडलिस्ट सौरव मिश्र, पिता किसान, मुश्किलों में गुजरा बचपन

IIT मद्रास के गोल्ड मेडलिस्ट सौरव मिश्र, पिता किसान, मुश्किलों में गुजरा बचपन

Mirzapur Tribal Student Won Gold Medal: ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ने सौरव को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mirzapur: आदिवासियों के बीच रहने का छात्र बना IIT मद्रास का गोल्ड मेडलिस्ट</p></div>
i

Mirzapur: आदिवासियों के बीच रहने का छात्र बना IIT मद्रास का गोल्ड मेडलिस्ट

(फोटो- क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले के आदिवासी इलाके महमदपुर गांव निवासी छात्र सौरव मिश्र ने आईआईटी मद्रास (IIT Madras) से गोल्ड मेडल पाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है. सौरव मिश्र किसान परिवार से हैं और खेती किसानी से निकलकर आईआईटी मद्रास से एमएससी फिजिक्स में फर्स्ट रैंक हासिल किया.

आदिवासी और नक्सल प्रभावित इलाके मड़िहान के रहने वाले सौरव दिल्ली के सेंट स्टीफन कालेज से फिजिक्स ऑनर्स की बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 2020 में आईआईटी मद्रास से एमएससी फिजिक्स में एडमिशन लिया.

IIT मद्रास में एडमिशन लेने के बाद ही कोरोना महामारी का दौर शुरू हो गया.

सौरव मिश्र सोनभद्र में एक किराए के कमरे में अपने माता पिता के साथ रहकर ऑनलाइन पढ़ाई किए, जिसके बाद सफलता उनके हाथ लगी और प्रथम स्थान हासिल किया है. उनकी 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल रॉबर्ट्सगंज से हुई. सौरव ने आईआईटी मद्रास से गोल्ड मेडल पाकर जिले और परिवार का नाम रोशन कर दिया है.

सिडनी में होगी आगे की पढ़ाई

आईआईटी मद्रास के छात्र सौरव मिश्र को आस्ट्रेलिया मैकवायर यूनिवर्सिटी (Macquarie University) ने स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है. सौरव मैकवायर यूनिवर्सिटी से मिलने वाले स्कॉलरशिप से आस्ट्रेलिया के सिडनी में पीएचडी की पढ़ाई के लिए चयनित हो गए है. वो अपनी फैमली में तीन भाइयों में सबसे छोटे है. उनके पिता बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा और दादा देवी प्रसाद मिश्रा किसानी का काम करते है.

(इनपुट- बृजेंद्र दुबे)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT