advertisement
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में किसान क्रेडिट कार्ड से लिया गया पैसा नहीं चुकाने पर एक किसान के साथ जमकर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं. बताया गया है कि बकायेदार किसान को तहसील का कलेक्शन स्टाफ घर से उठा लाया और फिर उसकी तहसील परिसर में जमकर पिटाई की गई. यहां किसान को एक कमरे में बंद कर दिया गया.
घटना तब सामने आई जब इसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो सामने आने के बाद मुरादाबाद के मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं किसान की पिटाई के मामले में मुरादाबाद के तहसीलदार नितिन तेवतिया का कहना है कि किसान पर बैंक के 25 लाख रुपये बकाया चल रहे हैं. जिसकी वजह से उसे तहसील लाया गया था.
हालांकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तहसील परिसर में किसान को किस तरह पीटा गया. किसान का कहना है कि उसने 2019 में 21 लाख रुपये किसान क्रेडिट कार्ड से एचडीएफसी बैंक से लिए थे, लेकिन 2020 और 2021 में कोरोना के कारण सब कुछ बंद हो गया था. जिस वजह से वो बैंक का पैसा नहीं जमा कर सका था, जो ब्याज सहित कुल 25 लाख रुपये थे.
किसान का कहना है कि दो महीने पहले उसने बैंक से वन टाइम सेटेलमेंट किया था और और इसके तहत लगभग साढ़े पांच लाख रुपये जमा भी कर दिए थे, लेकिन अब उसे तहसील का कलेक्शन स्टाफ लगातार परेशान कर रहा है और उसे घर से उठा लिया, जिसके बाद उसे पीटा गया.
फिलहाल किसान हरि ओम सिविल लाईन थाने में बंद है. पुलिस ने किसान और उसके दो साथियों पर धारा 332 , 353 , 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. किसान से कर्ज वसूलने के लिए मारपीट का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और लोग सरकारी कर्मियों पर सवाल उठा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)