Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'मासूमों के मन में जहर घोलना...', मुजफ्फरनगर घटना की राहुल समेत कई नेताओं ने की निंदा

'मासूमों के मन में जहर घोलना...', मुजफ्फरनगर घटना की राहुल समेत कई नेताओं ने की निंदा

प्रियंका गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, अखिलेश यादव, स्वरा भास्कर सहित कई नेताओं और कुछ एक्ट्रेस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुजफ्फरनगर घटना की नेताओं-अभिनेताओं ने की निंदा</p></div>
i

मुजफ्फरनगर घटना की नेताओं-अभिनेताओं ने की निंदा

(फोटो: चेतन भाकुनी/द क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक मुस्लिम छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है. दरअसल, वायरल वीडियो 25 अगस्त का है, जिसमें एक महिला शिक्षक क्लास में एक मुस्लिम बच्चे को बाकी छात्रों से पिटवाती नजर आती है.

मामला नेहा पब्लिक स्कूल बताया जा रहा है. वहीं शिक्षिका की पहचान तृप्ता त्यागी के रूप में हुई है. इस घटना की राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, अखिलेश यादव सहित कुछ एक्ट्रेस ने भी निंदा की है.

बीजेपी की लगाई हुई आग है- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना- एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "ये बीजेपी का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है. बच्चे भारत का भविष्य हैं- उनको नफरत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है."

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सवाल किया, "हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा क्लासरूम, कैसा समाज देना चाहते हैं?"

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, " जहां चांद पर जाने की तकनीक की बातें हो या नफरत की चहारदीवारी खड़ी करने वाली बातें. विकल्प एकदम स्पष्ट है. नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है. हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा- अपने देश के लिए, तरक्की के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए."

बुलडोजर और "ठोक दो" का क्या हुआ?- औवैसी

इस मामले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखे अपने पोस्ट में कहा, "मुजफ्फरनगर का वीडियो जिसमें एक शिक्षिका अपने छात्रों से एक मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है, पिछले 9 वर्षों का उत्पाद है. छोटे बच्चों के दिमाग में यह संदेश डाला जा रहा है कि कोई भी किसी मुस्लिम को बिना किसी परिणाम के पीट सकता है और अपमानित कर सकता है."

"पिता ने अपने बच्चे को स्कूल से नाम कटवा दिया है और लिखित में कहा है कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और इसके बजाय इससे "माहौल" खराब हो सकता है. ये कौन लोग हैं जो एक पिता द्वारा अपने बच्चे के लिए न्याय मांगने पर माहौल "खराब" करेंगे?
असदुद्दीन ओवैसी

इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि "योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर और "ठोक दो" का क्या हुआ?"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, "महिला शिक्षक दोहरे अपराध की दोषी हैं क्योंकि वो पिटवा भी रही है और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही है. बीजेपी सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफरती एजेंडा किस प्रकार तरह से सही है."

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "मुजफ्फरनगर स्कूल का वीडियो एक दर्दनाक चेतावनी है कि कैसे गहरी जड़ें जमा चुके धार्मिक विभाजन हाशिये पर पड़े अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा को भड़का सकते हैं."

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, "ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया. शिक्षक वो माली है जो प्राथमिक संस्कारों में ज्ञान रूपी खाद डालकर व्यक्तित्व ही नहीं, राष्ट्र गढ़ता है. इसलिए दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से उम्मीदें कहीं अधिक हैं. देश के भविष्य का सवाल है!"

देशवासियों जागो- संजय सिंह

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "बीजेपी ने देश में नफरत का ऐसा जहर घोला की शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षिका ने मासूम बच्चे को दूसरों बच्चों से ये कहकर पिटवाया “की ये मुसलमान है इसको जोर से पीटो”. देशवासियों जागो वरना “तुम्हारे बच्चों को स्कूल में शिक्षा नही नफ़रत की शिक्षा मिलेगी”.

उर्मिला, स्वरा ने की गिरफ्तारी की मांग

शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की नेता और बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने शिक्षिका तृप्ता त्यागी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्हें मानवता पर कलंक बताया है.

अभिनेत्री रेणुका शहाणे और स्वरा भास्कर ने भी आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

स्वरा भास्कर ने कहा कि, "मुजफ्फरनगर के उस पीड़ित बच्चे के पिता से पुलिस द्वारा ये लिखवा लेना और साइन करवाना कि वे तृप्ता त्यागी नामक अध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे, महज आरोपी अध्यापिका को बचाने की कोशिश है."

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में मंसूरपुर थाने में धारा 323 और 506 के तहत गैर संज्ञेय रिपोर्ट (NCR) भी दर्ज की गई है. कोर्ट की अनुमति के बाद ही पुलिस NCR की जांच कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT