advertisement
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस को राज्य में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह ने प्रदेश के जिला पुलिस प्रमुखों को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे लेटर में कहा है-
डीजीपी ऑफिस से ये लेटर मीडिया के लिए मंगलवार को जारी किया गया. पुलिस महानिदेशक ने लेटर में कहा है-
जिला पुलिस प्रमुखों को इस बात की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है कि किन-किन बांग्लादेशी या विदेशी नागरिकों ने भारत का नागरिक बनने के लिए कौन-कौन से पहचान पत्र या सुविधाएं हासिल कर ली हैं. इनमें राशन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आर्म्स लाइसेंस, पासपोर्ट या आधार कार्ड शामिल हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)