मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रियंका ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल,UP पुलिस ने दिया जवाब

प्रियंका ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल,UP पुलिस ने दिया जवाब

प्रियंका गांधी ने कई खबरों की कटिंग शेयर करते हुए कानून व्यवस्था पर उठाए थे सवाल

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
i
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें जवाब दिया है. आंकड़ों की मदद से पुलिस ने यह साबित करने की कोशिश की है कि क्राइम में करीब 20-25 फीसदी की कमी आई है.

दरअसल प्रियंका ने एक ट्वीट किया था. ट्वीट में प्रियंका ने कुछ अखबारों की क्लिपिंग शेयर करते हुए लिखा, 'पूरे उत्तरप्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. मगर उत्तरप्रदेश भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. क्या उत्तरप्रदेश पुलिस ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.'

प्रियंका के ट्वीट का उत्तरप्रदेश पुलिस के ऑफिशियल हैंडिल से जवाब आया. प्रियंका के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पुलिस ने लिखा,

<b>गंभीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की गई है. 2 वर्षों में 9225 अपराधी गिरफ्तार हुए और 81 मारे गए हैं. रासुका में प्रभावी कार्रवाई में लगभग 2 अरब की संपत्ति जब्त की गई है. डकैती, हत्या, लूट और अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है. </b>
उत्तरप्रदेश पुलिस

उत्तरप्रदेश पुलिस ने अगले ट्वीट में दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई के चलते पिछले दो सालों में लगभग 20 से 25 फीसदी की कमी आई है. प्रभावशाली अपराधियों के विरुद्ध भी कार्रवाई के जरिए कानून का राज स्थापित किया गया है.

लोगों ने उठाए पुलिस के दावे पर सवाल

पुलिस के ट्वीट के बाद लोगों ने क्राइम की घटनाओं की तरफ ध्यान दिलाते हुए दावे पर सवाल खड़े किए. एक यूजर ने लिखा,

वहीं कुछ लोगों ने उत्तरप्रदेश पुलिस के काम की तारीफ करते हुए ट्वीट का समर्थन भी किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT