ADVERTISEMENTREMOVE AD

TikTok वीडियो में पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल! ट्विटर यूजर्स नाराज

अब एक नया वीडियो सामने है जिसमें एक शख्स दिल्ली पुलिस की कार पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शॉर्ट वीडियो ऐप टिक-टॉक की पॉपुलैरिटी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. साथ ही बढ़ रहे इस एप्लीकेशन से जुड़े हादसे और अपराध के मामले. अब एक नया वीडियो सामने है जिसमें एक शख्स दिल्ली पुलिस की कार पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है. वीडियो पर बकायदा टिक टॉक एप्लीकेशन का लोगो भी लगा हुआ है. अब ट्विटर यूजर इसे अपराध बताकर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी चल रही है और एक शर्टलेस शख्स गाड़ी की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहा है. इस वीडियो को जब एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जवाब में कहा कि मामले को आगे की कार्रवाई के लिए सीनियर ऑफिशियल्स तक पहुंचा दिया गया है.

कुछ यूजर्स तुरंत कार्रवाई की मांग करते दिख रहे हैं.

सिख ड्राइवर से पिटाई पर भी हुई थी दिल्ली पुलिस की खिंचाई

अभी हाल ही में दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में ग्रामीण सेवा के ड्राइवर के साथ पुलिसकर्मियों के मारपीट करने के मामले में दिल्ली पुलिस की खूब खिंचाई हुई थी.इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते गए और सिख समुदाय के लोगों में गुस्सा बढ़ता चला गया. इसके बाद हजारों सिखों ने मुखर्जी नगर थाने का घेराव किया. इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शन जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×