Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी: लैब ने कोरोना नेगेटिव लोगों को बताया पॉजिटिव, नोटिस जारी

यूपी: लैब ने कोरोना नेगेटिव लोगों को बताया पॉजिटिव, नोटिस जारी

लैब ने कई लोगों को अपनी वेबसाइट में बताया कोरोना पॉजिटिव

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
लैब ने कई लोगों को अपनी वेबसाइट में बताया कोरोना पॉजिटिव
i
लैब ने कई लोगों को अपनी वेबसाइट में बताया कोरोना पॉजिटिव
(फोटो: AP)

advertisement

उत्तर प्रदेश में एक लैब ने कुछ ऐसा काम किया है, जो किसी भी आम आदमी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. एसआरएल लिमिटेड नाम की इस लैब ने कई लोगों को अपनी वेबसाइट में कोरोना पॉजिटिव बताया, जबकि असल में इन लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया था. अब इस मामले को लेकर प्रयागराज के सीएमओ ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें पूछा गया है कि ये बड़ी गलती आखिर कैसे हुई?

12 अगस्त को प्रयागराज सीएमओ की तरफ से ये नोटिस जारी किया गया. सीएमओ ने नोटिस जारी करते हुए कहा,

प्रयागराज में काम कर रही एक लैब ने अनिल कुमार सिंह, निशा मदान, पूनम यादव, रूपा देवी और श्याम नारायण के सैंपल लिए थे. जिसके बाद कोरोना टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव आया था. लेकिन लैब के पोर्टल में इन सभी लोगों का टेस्ट पॉजिटिव शो कर रहा था. जिससे कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई.

पूछा- क्यों नहीं किया जाए बंद

सीएमओ ने कहा कि अगर हेल्थ डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी नहीं दी गई तो ये काफी बड़ी समस्या है. अब लैब को इस बात का जवाब देना होगा कि ऐसी लापरवाही के बाद भी क्यों उसे बंद नहीं किया जाए. नोटिस में भी कंपनी को यही पूछा गया है. बताया जा रहा है कि इस लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1,31,763 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 48,998 केस एक्टिव हैं. वहीं 80 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 2176 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT