Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPPSC Results:यूपी पीसीएस की परीक्षा टॉप करने वालों की सफलता की कहानी,Photos

UPPSC Results:यूपी पीसीएस की परीक्षा टॉप करने वालों की सफलता की कहानी,Photos

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एग्जाम में 364 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>UPPSC PCS Topper&nbsp;Interview</p></div>
i

UPPSC PCS Topper Interview

(फोटो- Altered By क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी ( UPPSC 2022 ) के नतीजे शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 की शाम घोषित हुए. परीक्षा में लड़कियों का दबदबा रहा है. आगरा की रहने वालीं दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है. वहीं लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय ने दूसरे पायदान पर जगह बनाई है. बुलंदशहर की रहने वाली नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर रहीं.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एग्जाम में 364 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. बता दें कि कुल 1071 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी. ये एग्जाम एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत अन्य पदों के लिए करवाया गया था.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 (UPPSC PCS) की परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं. आगरा की रहने वालीं दिव्या सिकरवार तीसरे प्रयास में बनी टॉपर

( फोटो-क्विंट हिंदी )

दिव्या सिकरवार आगरा की तहसील एत्मादपुर के गांव रामी गढ़ी की रहने वाली हैं. उनके पिता राजपाल सिक्रवार आर्मी से रिटायर्ड हैं. दिव्या ने आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और आरबीएस कॉलेज से बीएड कर रही हैं. उन्होंने अपनी तैयारी की शुरुआत कोरोना काल में शुरू की थी.

( फोटो-क्विंट हिंदी )

दिव्या ने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था, इससे पहले वह दो बार परीक्षा दे चुकी थीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. दिव्या ने आगे बताया कि टॉप करने की उम्मीद नहीं थी लेकिन सेलेक्शन होने के लिए पूरा यकीन था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी सर्विस के दौरान वो पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगी.

( फोटो-क्विंट हिंदी )

लखनऊ की रहने वालीं प्रतीक्षा पांडेय दूसरे स्थान पर रही हैं. प्रतीक्षा पांडेय कहती हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका नाम रैंकिंग लिस्ट में इतना ऊपर आ जायेगा, उन्होंने बताया कि यह उनका पांचवां प्रयास था, जिसमें यह उनका पहला मेन्स और इंटरव्यू था.

( फोटो-क्विंट हिंदी )

प्रतीक्षा ने बताया कि करंट अफेयर्स और मेन्स की परीक्षा के लिए वह क्विंट के आर्टिकल्स पढ़ती थीं. प्रतीक्षा कहती हैं कि उन्होंने मेन्स की आंसर राइटिंग में ओपिनियन के लिए द क्विंट की काफी मदद ली थी.

( फोटो-क्विंट हिंदी )

पहले ही प्रयास में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली नम्रता सिंह ने यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. वह कहती हैं कि उन्होंने बहुत मेहनत की है ,और पहले प्रयास में खुद को तीसरी रैंक पर देखना उनके लिए बड़ी बात है.

( फोटो-क्विंट हिंदी )

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जो अभियार्थी यूपी पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए नम्रता सिंह कहती हैं कि, "आप लगातार जहां भी फंसे हुए है वहां से अपना संघर्ष जारी रखें. किसी भी चीज से निराश नहीं हो, जबतक आप अपने लक्ष्य तक न पहुंचे तब तक टिके रहें."

( फोटो-क्विंट हिंदी )

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद जनपद की रहने वालीं आयुषी सिंह ने अपने पिता योगेंद्र चौधरी उर्फ भूरा की मौत के 8 साल बाद उनका सपना पूरा कर दिखाया है. योगेंद्र चौधरी ने अपनी बेटी आयुषी को पुलिस अधिकारी बनाने का सपना देखा था.

( फोटो-क्विंट हिंदी )

आयुषी का सेकंड अटेम्प्ट में चयन होने के बाद डीएसपी पद मिला है.

( फोटो-क्विंट हिंदी )

मिर्जापुर के आदिवासी बाहुल्य पिछड़े क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र कुमार कोल ने UPPSC 2022 में 87 वां रैंक हासिल कर जनपद में इतिहास रच दिया है.

( फोटो-क्विंट हिंदी )

लालगंज विकास खंड के जयकर कला गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार कोल इसके पहले लोअर पीसीएस में चयनित होकर समीक्षा अधिकारी बने थे. UPPSC 2022 में 87 वां रैंक मिलने के बाद उनका डीएसपी के पद पर चयन हुआ है.

( फोटो-क्विंट हिंदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT