advertisement
UPSC की तरफ से सिविल सर्विसेज के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस लिस्ट में कुल 761 उम्मीदवारों का नाम है, जिन्हें सिविल सेवा के लिए चुना गया है. सभी उम्मीदवारों को अब जल्द ही उनके कैडर दिए जाएंगे और उनकी नियुक्तियां होंगीं.
यूपीएससी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि, चुने गए कुल उम्मीदवारों में से 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं. बता दें कि ये नतीजे सिविल सर्विसेज के लिए हुई 2020 की परीक्षा के हैं.
इस बार बिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया है. शुभम आईआईटी बॉम्बे के छात्र हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर जागृति अवस्थी, तीसरे पर अंकिता जैन, चौथे पर यश जलुका और पांचवीं रैंक पर ममता यादव हैं. खास बात ये है कि टॉप-5 में तीन लड़कियां शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)