UPSC की साइट कुछ देर के लिए हुई हैक, अब की गई रिस्टोर

हैकर्स ने इस साल भी कई सरकारी साइट्स को किया था हैक

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
UPSC की साइट पर दिख रहा था डोरेमॉन
i
UPSC की साइट पर दिख रहा था डोरेमॉन
(फोटो: Twitter)

advertisement

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की वेबसाइट को हैकर्स ने सोमवार देर रात हैक कर लिया. मामला तब सामने आया जब कुछ ट्विटर यूजर्स ने साइट का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू किया. यूपीएससी की साइट पर जापानी कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन की फोटो आ रही थी और लिखा था, ''Doraemon!!! Pick up the call'' और निचले हिस्से में था, I.M. STEWPEED. इतना ही नहीं बैकग्राउंड में इसी कार्टून का टाइटल ट्रैक भी बज रहा था.

फिलहाल, साइट दोबारा से रिस्टोर कर ली गई है. आप इसे आराम से एक्सेस कर सकते हैं.

इस यूपीएससी अपनी साइट का कंटेंट खुद अपलोड करता है जबकि बाकी सरकारी साइट्स नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर (NIC) मेंटेन करता है.

साइट पर हैकिंग की शिकायत करते हुए यूजर्स ने पीएमओ और यूपीएससी को ट्वीट किया.

पहले भी साइट्स हो चुकी हैं हैकिंग का शिकार

इससे पहले हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट की साइट का निशाना बनाया था. और इस साल की शुरुआत में डिफेंस मिनिस्ट्री की साइट भी इसकी चपेट में आई थी. मिनिस्ट्री ने अपने एक ट्वीट में हैकिंग की संभावना भी जताई थी लेकिन नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर ने इसे टेक्निकल इशू बताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Sep 2018,11:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT