ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार की 6 से ज्यादा साइट डाउन, NIC ने हैकिंग की खबरें खारिज कीं

डिफेंस मिनिस्ट्री, होम मिनिस्ट्री, लेबर मिनिस्ट्री समेत ये वेबसाइट डाउन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों की करीब 6 से ज्यादा सरकारी वेबसाइट डाउन हैं. शुक्रवार शाम सबसे पहले डिफेंस मिनिस्ट्री की साइट हैक होने की खबर आई थी. इसके कुछ ही देर बाद एक के बाद एक दूसरी साइटें भी डाउन हो गईं. इस बीच सरकार की वेबसाइट्स को होस्ट करने वाले नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने डिफेंस मिनिस्ट्री की साइट के हैक होने की खबरों को खारिज किया है.

दूसरी वेबसाइट के डाउन होने पर नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने कहा है कि वेबसाइट की सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस वजह से वेबसाइट फिलहाल बंद हो गई है.

ये वेबसाइट हैं डाउन?

  • मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स - https://mha.gov.in
  • मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट - https://labour.gov.in
  • डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नलॉजी - http://www.dst.gov.in
  • एनजीओ दर्पण - https://ngodarpan.gov.in
  • मिनिस्ट्री ऑफ वाटर रिसोर्स - http://mowr.gov.in
  • मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर - http://www.indiaculture.nic.in

डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक होने की आई थी खबर

सबसे पहले ऐसी खबर आई कि डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक हो गई है. वेबसाइट खोलने पर होमपेज में चीनी भाषा में कोई संदेश लिखा नजर आ रहा है. उधर, होम मिनिस्ट्री और लेबर मिनिस्ट्री की साइट भी डाउन हैं. साइट खोलने पर ऐरर आ रहा है. हालांकि, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक होने के बाद एहतियात के तौर पर होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट को बंद कर दिया गया है.

डिफेंस मिनिस्ट्री की साइट के बारे में डिफेंस मिनिस्टर ने कहा है कि वेबसाइट हैक होने के बारे में जानकारी ली गई है और जरूरी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वेबसाइट हैक करने के पीछे कहां के हैकर्स का हाथ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होम और लेबर मिनिस्ट्री की साइट भी डाउन

डिफेंस मिनिस्ट्री की साइट हैक होने की खबरें आने के बाद अब दूसरी मिनिस्ट्री की साइट्स के बारे में तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. होम मिनिस्ट्री और लेबर मिनिस्ट्री की साइट भी नहीं खुल रहीं हैं. होम मिनिस्ट्री की साइट mha.gov.in खोलने पर ऐरर आ रहा है.

अस्थाई तौर पर बंद की गई वेबसाइट- MHO

रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के हैक होने के बाद एहतियात के तौर पर गृह मंत्रालय की वेबसाइट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय की वेबसाइट को होस्ट करने वाला नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर वेबसाइट की सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने में जुटा है. इस वजह से वेबसाइट फिलहाल बंद हो गई है.

गृह मंत्रालय की वेबसाइट को लॉगऑन करने पर संदेश आ रहा है, ‘‘आपने जिस सेवा के लिए अनुरोध किया है, वह अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है. असुविधा के लिए खेद है. यह जल्द ही उपलब्ध होगा.''

प्रवक्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है.

वेबसाइट हैक पर रक्षा मंत्री का बयान

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट होने के थोड़ी ही देर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्विटर हैंडल से बयान जारी किया गया है. ट्वीट में कहा गया है, ''रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बारे में जानकारी ले ली गई है. इस बारे में जरूरी एक्शन शुरू हो चुका है.''

बता दें कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट https://mod.gov.in है. शुक्रवार शाम रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की खबर सामने आई. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाइट पर दिखाई दे रहा चीनी कैरक्टर है. ऐसे में तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.

डेटा सिक्योरिटी बन रही है चुनौती

बता दें कि केंद्र कि मोदी सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है. लेकिन डिजिटल इंडिया के सामने डेटा सिक्योरिटी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×