Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप फरवरी में कर सकते हैं भारत का पहला दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप फरवरी में कर सकते हैं भारत का पहला दौरा

अमेरिका में फिलहाल ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया चल रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
i
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
(फोटो: नरेंद्र मोदी/ट्विटर)

advertisement

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत के लिए अपना पहला दौरा कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने 7 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की है और दोनों के बीच ट्रंप के भारत दौरे पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक आने वाली फरवरी में ट्रंप भारत आ सकते हैं. वैसे अमेरिका में फिलहाल ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया चल रही है.

भारत ने पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए ट्रंप को आमंत्रित किया था, लेकिन पहले से तय कार्यक्रमों के कारण वह नहीं आ सके थे. 

पीटीआई के सूत्रों ने बताया कि यात्रा की तारीख तय होना, वाशिंगटन में राजनीतिक घटनाक्रम पर भी निर्भर करेगा जहां ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया चल रही है. सितंबर, 2019 में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्योता भी दिया था. साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले महीने अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी प्रशासन से कहा था कि भारत ट्रंप की मेजबानी का इंतजार कर रहा है

2019 में अमेरिका-भारत के बीच नहीं हो सकी थी ट्रेड डील

सितंबर 2019 में पीएम मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था. मोदी की इस यात्रा में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी साथ थे. उम्मीद लगाई जा रही थी कि दोनों देश टैरिफ और दूसरे मतभेदों को सुलझा कर किसी ट्रेड डील का ऐलान करेंगे. लेकिन ट्रंप के इस तरह के ऐलान के बावजूद ऐसी किसी डील का ऐलान नहीं हुआ.

मोदी और ट्रंप के बीच तब ट्रेड और टेररिज्म पर पर 40 मिनट तक बातचीत हुई. मोदी के साथ 13 सदस्यीय दल था. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव विजय गोखले और अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष सिंगला शामिल थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT