ट्रंप ने एक बार और दिया कश्मीर पर मध्यस्थता का ऑफर

ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अगर मध्यस्थता करने की जरूरत पड़ेगी तो मैं इसके लिए तैयार हूं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पाकिस्तान के नए नेतृत्व से मिलने की सोच रहे हैं ट्रंप
i
पाकिस्तान के नए नेतृत्व से मिलने की सोच रहे हैं ट्रंप
null

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे के दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आतंकवाद, पाकिस्तान और कश्मीर के मुद्दे पर खुलकर बात की. पूरे दौरे में उन्होंने कई बार इस्लामिक आतंकवाद का जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अगर मध्यस्थता करने की जरूरत पड़ेगी तो मैं इसके लिए तैयार हूं.

एक पत्रकार ने भारत और पाकिस्तान विवाद पर सवाल पूछा तो ट्रंप ने जवाब में कहा-

भारत और पाकिस्तान मसलों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये प्रयास लंबा खिंच रहा है. मैं समाधान के लिए मध्यस्थता करने को तैयार हूं. पाकिस्तान से आतंकवाद को पनाह मिलती है, लेकिन अमेरिका के अलावा दूसरे देशों को भी इस बारे में कुछ करना चाहिए. पाकिस्तान से आतंकवाद की सप्लाई पर मोदी से लंबी बातचीत हुई. पाकिस्तान से मेरे अच्छे संबंध हैं. हमसे जो बन पड़ेगा, वो करेंगे. अफगानिस्तान में शांति बहाल हो, ऐसा भारत और पाकिस्तान दोनों चाहते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

ट्रंप ने कहा कश्मीर के दो पहलू

कश्मीर पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि कश्मीर में भी समस्या है. लेकिन हर समस्या के दो पहलू होते हैं. मोदी धार्मिक और शांत लेकिन मजबूत नेता हैं. उनके दिमाग में आतंकवाद सबसे ऊपर है. उम्मीद है कि वो इसका इलाज निकालेंगे.

अफगानिस्तान से वापसी की बात

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के पक्षधर रहे ट्रंप ने फिर से इसी बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति बहाल हो, ऐसा भारत और पाकिस्तान दोनों चाहते हैं. हम 19 साल बाद अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से घर बुलाना चाहते हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुझसे ज्यादा इस्लामिक आतंकवाद पर काम किसी ने नहीं किया: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्लामिक आतंकवाद के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि मुझसे ज्यादा इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ किसी ने काम नहीं किया. हमने ISIS को खत्म किया,बगदादी को खत्म किया. हजारों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.

साझा बयान हुआ था जारी

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. इसके बाद दोनों ने साझा बयान जारी किया. मीडिया के सामने आकर ट्रंप ने एक बड़ी डिफेंस डील के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में इस बड़ी डील से दोस्ती और ज्यादा गहरी हो गई है. वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान ट्रेड डील का जिक्र करते हुए कहा कि इसे लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि भारत 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी रक्षा उपकरण खरीदने के लिए तैयार हो गया है. भारत अमेरिका से अपाचे और रोमिया चॉपर खरीदेगा. ये भारत और अमेरिका की संयुक्त रक्षा को मजबूती देंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT