advertisement
व्हाइट हाउस ने कहा है कि ईरान पर लगाए गए तेल प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका ''भारत जैसे अच्छे दोस्त और साझीदार के सहयोग से काफी संतुष्ट और खुश' है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. बता दें कि जरीफ पर प्रतिबंध के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और बढ़ गया है.
अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, चीन जैसे उन देशों से भी संतुष्ट है जिनसे उतना अच्छा तारतम्य नहीं है, लेकिन उन्होंने कारोबारी साझीदार के रूप में ईरान के बजाए अमेरिका को चुना है.
भारत ने ईरान से तेल का आयात कम करके लगभग शून्य कर दिया है, जिसके साथ उसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं.
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि ईरान के पास कारोबारी साझीदार के रूप में देने के लिए कुछ खास नहीं है. अधिकारी ने भारत और ईरान के बीच तेल व्यापार उनकी मुद्रा में किए जाने की बातचीत संबंधी रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘अमेरिका खासकर भारत के सहयोग की प्रशंसा करता है और वह भारत की तर्कसंगत ऊर्जा जरूरत का ध्यान रखता रहेगा.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)