Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मजबूत ग्लोबल मिनिमम टैक्स में US,भारत का साझा हित:सीतारमण से येलेन

मजबूत ग्लोबल मिनिमम टैक्स में US,भारत का साझा हित:सीतारमण से येलेन

अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी Janet Yellen ने Nirmala Sitharaman से बातचीत की

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>US ट्रेजरी सेक्रेटरी Janet Yellen ने Nirmala Sitharaman से  बातचीत की</p></div>
i

US ट्रेजरी सेक्रेटरी Janet Yellen ने Nirmala Sitharaman से बातचीत की

(फोटो: PTI/Twitter)

advertisement

अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन (Janet Yellen) ने 29 जून को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से ग्लोबल मिनिमम टैक्स (Global Minimum Tax) पर बातचीत की. दोनों के बीच फोन पर हुई बातचीत में चर्चा हुई कि अमेरिका और भारत का मजबूत ग्लोबल मिनिमम टैक्स लागू करने में साझा हित है.

अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने अपने बयान में कहा कि येलेन ने G20 और ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) में इंटरनेशनल टैक्स सिस्टम को दोबारा बनाने में भारत के साथ साझेदारी की जरूरत पर जोर दिया.

इस महीने की शुरुआत में G7 देशों ने ऐलान किया था कि 15 फीसदी का ग्लोबल मिनिमम टैक्स पर समझौता हो गया है. अब ये प्रस्ताव OCED और G20 देशों के बीच चर्चा के लिए जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्लोबल मिनिमम टैक्स का लक्ष्य मल्टीनेशनल कंपनियों की टैक्स चोरी को रोकना है. ये कंपनियां कम टैक्स वाले देशों में अपना मुनाफा शिफ्ट कर टैक्स चोरी करती हैं.

मार्च 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जेनेट येलेन के साथ ग्लोबल इकनॉमिक आउटलुक पर चर्चा की थी. येलेन ने दुनिया को वैक्सीन देने की कोशिशों में भारत के योगदान को सराहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT