advertisement
फाइनेंशियल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के अधिकारियों ने अमेरिका में चर्चित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है. वहीं इस साजिश में भारत सरकार की संलिप्तता को लेकर चेतावनी जारी की है.
हालांकि, रिपोर्ट में इस जानकारी के लिए "मामले से परिचित कई लोगों" का हवाला दिया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या भारत ने चेतावनी की वजह से इस योजना को शुरू करने से पहले ही रोक दिया या फिर FBI ने पहले ही इस योजना को विफल कर दिया.
फाइनेंशियल टाइम्स की यह रिपोर्ट कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा सितंबर में खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के अधिकारियों की संलिप्तता के आरोप लगाने के कुछ ही महीने बाद आई है.
क्या अमेरिका ने पन्नू को कथित साजिश के बारे में चेतावनी दी थी, इस पर उसने कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन उसने फाइनेंशियल टाइम्स से कहा कि "अमेरिकी धरती पर भारतीय ऑपरेटिव्स से उसकी जान को खतरे के मुद्दे पर सिर्फ अमेरिकी सरकार को जवाब देने देगा."
उसने फाइनेंशियल टाइम्स को आगे बताया, "अमेरिकी धरती पर एक अमेरिकी नागरिक को खतरा अमेरिका की संप्रभुता के लिए एक चुनौती है, और मुझे भरोसा है कि बाइडेन प्रशासन ऐसी किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है."
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख को कथित तौर पर 4 नवंबर को हवाई अड्डे की "वैश्विक नाकाबंदी" का आह्वान करते हुए सुना गया था.
पन्नू ने 19 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पूरी तरह से बंद करने की धमकी दी और सिखों से कहा कि वे उस दिन एयर इंडिया से यात्रा न करें क्योंकि उनका "जीवन खतरे में पड़ सकता है."
पन्नू 18 जून को सरे में हरदीप सिंह निज्जर की मौत पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक गतिरोध की पृष्ठभूमि में पिछले कुछ महीनों में सक्रिय हो गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)