advertisement
उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले इनकम टैक्स की रेड का दौर जारी है. अब आगरा में तीन जूता कारोबारी के यहां आयकर विभाग (Income Tax raid) ने छापा मारा है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के बड़े बिल्डरों में शुमार और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी अजय चौधरी के यहां भी रेड पड़ी है. इनकम टैक्स अधिकारी सुबह से ही ACE ग्रुप के नोयडा, दिल्ली और आगरा में स्थित दफ्तरों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रहे हैं.
वहीं जिन तीन लोगों के यहां छापे पड़े हैं वो हैं-
मन्नू अलघ
मानसी चंद्रा
विजय आहूजा
तीनों का जूते का कारोबार है. बता दें कि 6 सितंबर, 2021 को मन्नू अलग की मां के निधन पर अखिलेश यादव लाजपत कुंज उनके घर पर आए थे.
बता दें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में शिखर पान मसाला के मालिक और कथित इत्र कारोबारी पीयूूष जैन के घर पर छापेमारी में करीब 194.45 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद रुपये मिले थे. वहीं पीयूष जैन के बाद समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन के यहां भी छापेमारी हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)