advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बदायूं (Badaun) जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला कस्बे में वाहन चेकिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी एसपी सिटी एसपी देहात मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को समझा कर मामले को शांत करा दिया है. पुलिस ने पथराव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
शुक्रवार की शाम ककराला कस्बे में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक युवक से कहासुनी हो गई, जिसके बाद कुछ लोग आए और चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और देखते ही देखते बवाल हो गया. बचाव में आई पुलिस ने भी भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी और जवाबी पथराव भी किया. पथराव के दौरान कई वाहन टूटने और कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर है.
एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने अपने बयान में कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी रोकी थी, तो उसने कहा कि ये चेकिंग क्यों की जा रही है. इसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा होकर आए और पुलिस बल पर पथराव कर दिया और रोड जाम कर दिया.
उन्होंने आगे बताया कि जिस व्यक्ति की चेकिंग हुई थी, उसके भाई को अरेस्ट किया गया है.
एसएसपी ने बताया कि कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस और पीएसी लगातार पैदल गस्त कर रही है. किसी भी हाल में अराजकता फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)