ADVERTISEMENTREMOVE AD

Badaun Murder: यूपी के बदायूं में SP नेता, पत्नी और मां की गोली मारकर हत्या

UP crime: समाजवादी पार्टी ने कहा- यह नृशंस हत्या प्रदेश में हाशिए पर जा चुकी कानून व्यवस्था की देन है

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के बदायूं जिले (Badaun Murder) में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, उनकी पत्नी और मां की राजनीतिक रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं. ट्रिपल मर्डर की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

मामला उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव का है. यहां के रहने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख/ जिला पंचायत सदस्य और एसपी नेता राकेश गुप्ता अपने घर में अपनी मां और पत्नी के साथ थे. इस दौरान राकेश के घर में कुछ बदमाश घुस आए. इस दौरान उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश गुप्ता उनकी पत्नी शारदा और मां शांति देवी की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रिपल मर्डर की वारदात के बाद कई थानों की पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. सबसे पहले पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी. ट्रिपल मर्डर के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है, क्योंकि पूर्व ब्लाक प्रमुख के परिवार में कई लोग ग्राम प्रधान भी रहे हैं.

मामले में एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. गोली लगने से 3 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, तीनों शवों के पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं. परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर और जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व सांसद ने जताया दुख

बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से दुख व्यक्त किया है. पूर्व सांसद ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बताया जा रहा है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता थे.

वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस वारदात पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. एसपी ने ट्वीट कर लिखा कि “बदायूं में राजनीतिक रंजिश के चलते सत्ता संरक्षित बदमाशों के द्वारा सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख, उनकी पत्नी और मां की गोली मारकर नृशंस हत्या प्रदेश में हाशिए पर जा चुकी कानून व्यवस्था की देन है. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना. हत्यारों के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×