Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP के हाथरस गैंगरेप केस के बाद जिले में अब लड़की अगवा, FIR दर्ज

UP के हाथरस गैंगरेप केस के बाद जिले में अब लड़की अगवा, FIR दर्ज

घटना करीब शाम साढ़े 6 बजे थाना सादाबाद क्षेत्र के राया रोड की बताई जा रही है.

विवेक मिश्रा
भारत
Updated:
हाथरस जिले से दलित लड़की को किडनैप करने की खबर सामने आई है
i
हाथरस जिले से दलित लड़की को किडनैप करने की खबर सामने आई है
फाइल फोटो

advertisement

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से पिछले दिनों 19 साल की दलित लड़की के साथ जघन्य अपराध की खबर आई थी, अब उसी जिले से एक दलित लड़की को किडनैप करने की खबर सामने आई है. 28 सितंबर को लड़की अपनी मां के साथ दवा लेने सादाबाद गई थी. उसी रास्ते में युवती की मां टेम्पो रुकवाकर पानी लेने गई, इसी दौरान टेम्पो में बैठी युवती को लेकर टेम्पो चालक फरार हो गया. टेम्पो में चालक के अलावा 2 अन्य शख्स भी मौजूद थे. घटना करीब शाम साढ़े 6 बजे थाना सादाबाद क्षेत्र के राया रोड की बताई जा रही है.

अपहरण के बाद लड़की की मां ने परिवारवालों को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. परिजनों के जोर देने पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया है. अपहरण कर भाग रहे टेम्पो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है.

दलित लड़की के अपहरण के मामले की जानकारी देते हुए हाथरस जिले के एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि-

ये घटना 28 सितंबर को शाम करीब साढ़े 6 बजे ये घटना हुई है. पुलिस को इसकी जानकारी रात में ही सवा 8 बजे मिली थी. जैसे ही हमें जानकारी मिली हम तत्काल मौके पर गए थे और पूरी टीम लगाकर हमने आसपास के इलाके में कोशिश की. IPC की धारा 364 के तहत FIR दर्ज की गई है. जल्द ही लड़की को खोज निकालेंगे.
प्रकाश कुमार, एएसपी, हाथरस

कुछ दिन पहले ही हुई थी दिल दहला देने वाली वारदात

इसके पहले हाथरस जिले से ही 19 साल की दलित लड़की के साथ गैंग रेप की दिल दहला देने वाली खबर आई थी. 14 सितंबर को गांव के ही 'अगड़ी जाति' के चार युवकों ने लड़की का गैंगरेप किया था. लड़की को जान से मारने की कोशिश की गई थी. हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए आरोपियों ने लड़की की जीभ काट दी थी. लड़की की गर्दन पर भी गंभीर चोटें आई थीं. इसके अलावा, उसे रीढ़ से संबंधित गंभीर चोट लगी थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर उठ रहे हैं सवाल

इन घटनाओं के बाद से उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता

प्रियंका गांधी के अलावा भी विपक्ष के कई नेता प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्दे पर सवाल उठा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Sep 2020,04:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT