ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस गैंगरेप: 19 वर्षीय दलित लड़की की सफदरजंग अस्पताल में मौत

चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाथरस गैंगरेप की शिकार 19 साल की दलित लड़की जिंदगी की जंग हार गई है. मंगलवार सुबह सफदरजंग अस्पताल में लड़की की मौत हो गई है. उसे सोमवार को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गांव के ही 'अगड़ी जाति' के चार युवकों ने लड़की का गैंगरेप किया था. लड़की को जान से मारने की कोशिश की गई थी. हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए आरोपियों ने लड़की की जीभ काट दी थी. लड़की की गर्दन पर भी गंभीर चोटें आई थीं. इसके अलावा, उसे रीढ़ से संबंधित गंभीर चोट लगी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चारों आरोपी गिरफ्तार

14 सितंबर की सुबह लड़की अपनी मां के साथ चारा काटने के लिए खेत पर गई थी. मां ने बताया था कि तलाश करने के बाद बेटी एक पेड़ के पास खून से लथपथ मिली थी. परिवार ने बताया था कि उसका दुपट्टा उसके गले में बंधा हुआ था.

15 सितंबर को लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद अलीगढ़ शिफ्ट किया गया.

पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों पर रेप और मर्डर के अलावा, एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा की इस मामले में जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी. ADG ने कहा, "हम मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाएंगे और कोशिश की जाएगी की केस को फास्ट ट्रैक करें और अधिकतम सजा दिलाये."

लड़की के परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख का मुआवजा दिया गया है. हाथरस ASP, प्रकाश कुमार ने बताया कि 376D सेक्शन के आधार पर शासन द्वारा निर्धारित धनराशि की पहली किश्त 4,12,500 रुपये परिवार को दिए जा चुके हैं.

विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर एक बार फिर विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोला है. रेप की शिकार लड़की की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, “यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुखद. सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यही मांग है.”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस घटना ने पूरे राज्य को हिला दिया है.

“हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है. यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं. इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. योगी आदित्यनाथ, यूपी की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं.”
प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “मौत के जिम्मेदार जितना वो बलात्कारी दरिंदे हैं, उतनी ही जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार भी है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×