Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिर्जापुर कोर्ट में जज का रिवॉल्‍वर फिसलकर जमीन पर गिरा, जा लगी पांव में गोली

मिर्जापुर कोर्ट में जज का रिवॉल्‍वर फिसलकर जमीन पर गिरा, जा लगी पांव में गोली

ऑपरेशन के बाद पांव से गोली निकाल ली गई है. फिलहाल जज खतरे से बाहर हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मिर्जापुर कोर्ट में जज को पांव में लगी गोली</p></div>
i

मिर्जापुर कोर्ट में जज को पांव में लगी गोली

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर कोर्ट (Mirzapur) में गोली चलने से जज घायल हो गए. गोली जज के पांव में जा लगी. दरअसल, मिर्जापुर न्यायालय परिसर के एडीजे कोर्ट 6 के जज तलेवर सिंह अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से अचानक गोली चलने से घायल हो गए. गोली जज तेलवर सिंह के पांव में जा लगी. जिसके बाद आनन-फानन में घायल जज को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद उनके पांव से गोली निकाली. फिलहाल जज तेलवर सिंह खतरे से बाहर हैं.

क्या है पूरा मामला?

मिर्जापुर जिला अदालत परिसर में शुक्रवार 20 जनवरी 2023 को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एडीजे- 6 तलेवर सिंह अपने चैंबर में थे. तब ही वो गाउन पहन रहे थे, इसी दौरान उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर अचानक जमीन पर गिर गया. रिवॉल्वर लोडेड था. जैसी ही जमीन पर रिवॉल्वर गिरा, तो गोली चल गई और रिवॉल्वर से निकली गोली जमीन से टकराकर जज के पांव में लग गई.

चैंबर में अचानक फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. गोली की आवाज सुनकर कोर्ट में मौजूद लोग चैंबर की तरफ भागे. घायल जज को तुरंत मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद ऑपरेशन कर पैर से गोली निकाल दी. घायल जज की हालत सामान्य बताई जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिटी श्रीकांत प्रजापति (SP City Shrikant Prajapati) ने बताया कि, पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला न्यायालय परिसर में गोली लगने से एडीजे- 6 तलेवर घायल हो गए हैं. जज से जानकारी प्राप्त की गई है जिसमें उन्होंने बताया कि गाउन पहनते वक्त चेंबर में उनका लाइसेंसी रिवाल्वर गिर गया. जिससे उनके पैर में गोली लगी. आपरेशन कर पैर में लगी गोली निकाल ली गई है. अब उनकी हालत सामान्य है.

इनपुट- बृजेंद्र दुबे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT