advertisement
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छुपी नहीं है. लेकिन अब इसी से जुड़ी एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. यूपी के 28 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में अब तक पावर कनेक्शन नहीं है. इस बात का पता तब चला, जब सरकारी स्कूलों के सरकारी अधिकारियों को दी गई जानकारी की समीक्षा की गई.
पावर कनेक्शन न होने की मुख्य वजह इन स्कूलों की 'बिजली के खंबों से दूरी बताई गई'
इस बीच अधिकारियों ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए जो फंड दिया था, उसका इस्तेमाल किया जाए.
उत्तर प्रदेश के स्कूली शिक्षा के डायरेक्टर जनरल विजय किरण आनंद ने कहा, "स्कूलों ने प्रेरणा पोर्टल पर जो जानकारी अपलोड की थी, उसकी समीक्षा में सामने आया कि 28,360 सरकारी स्कूलों में पावर कनेक्शन नहीं है और इसकी मुख्य वजह इन स्कूलों की बिजली खंबों से ज्यादा दूरी है. ये पाया गया कि ज्यादातर मामलों में बिजली के खंबे स्कूलों से कम से कम 40 मीटर दूर हैं और कई मामलों में इससे भी ज्यादा दूर."
आनंद ने कहा कि जिन स्कूलों के पास ये फंड नहीं है, वो 30 सितंबर तक पैसे की जरूरत के बारे में जानकारी दें. उन्होंने कहा, "एक बार जानकारी मिलेगी तो पैसे स्कूलों को दे दिया जाएगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)