advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माणकार्य चल रहा है. पिछले दिनों क्षेत्र के विधायक डॉ आरके वर्मा साइट पर जांच करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बन रही दीवारों को हल्का सा धक्का दिया और ईंटें भरभराकर गिरने लगीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब विधायक आरके वर्मा सहित 6 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 25 जून को प्रतापगढ़ में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह की मां को श्रृद्धांजिल देने उनके घर पहुंचे थे. उनके जाते ही शनिवार को ही शाम करीब 5 बजे के आस-पास यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
बता दें कि नोएडा की अमरोंन्ट्रास इंफ्राटेक प्रा.लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद अहमद की तहरीर पर कंधई थाने में यह एफआईआर दर्ज किया गया है.
रानीगंज विधायक आरके वर्मा ने अपने बयान में कहा था कि यहां राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जा रहा है, साथ में छात्रावास का भी निर्माण किया जा रहा है. मैं विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहा था, तभी आसपास के लोगों ने कॉलेज के निर्माण को लेकर शिकायतें की और कहा कि खराब गुणवत्ता का सामान इसके निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है.
विधायक आरके वर्मा ने आगे कहा कि यह परियोजना कम से कम 100 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. निर्माण करने वाली कंपनी की भी जांच करवाई जाएगी. इसमें सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, सभी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)