Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंतर-धार्मिक विवाह की 44 साल पुरानी स्कीम खत्म करेगी योगी सरकार!  

अंतर-धार्मिक विवाह की 44 साल पुरानी स्कीम खत्म करेगी योगी सरकार!  

स्कीम के तहत अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाह करने वाले जोड़ों को सरकार की ओर 50 हजार रुपये दिए जाते थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
उत्तर प्रदेश में नया धर्म-परिवर्तन विरोधी कानून
i
उत्तर प्रदेश में नया धर्म-परिवर्तन विरोधी कानून
(फोटो : PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश में नए धर्म-परिवर्तन विरोधी कानून लाने के बाद योगी सरकार अब 44 साल पुरानी उस योजना को खत्‍म करने पर विचार कर रही है, जिसमें अंतरधार्मिक विवाह के लिए प्रोत्साहन राशि दिया जाता है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में अंतरजातीय और अंतरधार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना 1976 में लागू की गई थी, जिसे यूपी राष्ट्रीय एकता विभाग ने चालू किया था. इस स्कीम के तहत अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाह करने मतलब दूसरे धर्म और जाति में शादी करने वाले जोड़ों को सरकार की ओर 50 हजार रुपये दिए जाते थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दो दशक पहले जब उत्तराखंड यूपी से अलग हुआ था तब अंतरजातीय और अंतरधार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना को बरकरार रखा गया था, लेकिन अब उत्तराखंड भी इस योजना से पीछे हट रहा है.

कैसे मिलता था इस योजना का फायदा?

बता दें कि पहले इस योजना का फायदा उठाने के लिए अंतरधार्मिक शादी करने वाले कपल को शादी के दो साल के अंदर जिला मजिस्ट्रेट के पास आवेदन देना होता था, जिसमें वेरिफिकेशन के बाद कपल को पैसे दिए जाते थे. हालांकि 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया कि अगर अंतरधार्मिक शादी करने वालवे कपल शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर लेते हैं तो उन्‍हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा,

“पिछले साल यूपी में 11 अंतरजातीय जोड़ों ने इस योजना का लाभ उठाया था और हर जोड़े को 50,000 रुपये मिले थे. लेकिन इस साल इस स्कीम के तहत कोई रकम जारी नहीं की गई है. हालांकि प्रशासन के पास 4 आदेवन भी आए हैं, लेकिन ये आवदेन पेंडिंग पड़े हैं.

सरकारी प्रवक्ता ने आगे कहा कि अब राज्य सरकार ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ अध्यादेश पारित किया है, इसलिए अंतरधार्मिक विवाह प्रोत्साहन स्कीम पर पुनर्विचार किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT