Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"होटल के गोरखधंधे की पोल खोल दूंगी"-सुनकर BJP नेता के बेटे ने रची हत्या की साजिश

"होटल के गोरखधंधे की पोल खोल दूंगी"-सुनकर BJP नेता के बेटे ने रची हत्या की साजिश

Uttarakhand murder: युवती को आरोपियों ने नदी में धक्का दे दिया,उसने बचाओ-बचाओ चिल्लाया लेकिन वो देखते रहे-पूरी कहानी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"होटल के गोरखधंधे की पोल खोल दूंगी"-सुनकर BJP नेता के बेटे ने रची हत्या की साजिश</p></div>
i

"होटल के गोरखधंधे की पोल खोल दूंगी"-सुनकर BJP नेता के बेटे ने रची हत्या की साजिश

फोटो- Access by quint

advertisement

उत्तराखंड के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 19 साल की युवती की हत्या के तार बीजेपी नेता के बेटे से जुड़े हैं. पुलिस ने युवती की हत्या के तीनों आरोपी पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और वारदात को कैसे अंजाम दिया ये जानकारी भी पुलिस को बता दी है.

दरअसल, वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करने वाली युवती 18 सिंतबर को रिसॉर्ट से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. इसके बाद आरोपियों ने लक्ष्मणझूला पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. तीन दिनों तक पुलिस युवती की छानबीन करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला. परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन पर दबाव डाला तो मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया. रेगुलर पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया.

CCTV से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

केस ट्रांसफर होने के बाद SSP पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने तुरंत युवती की गुमशुदगी के मामले में तेजी दिखाते हुए एक टीम का गठन किया. SSP के निर्देश पर ASP और क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर, थाना लक्ष्मणझूला और थानाध्यक्ष देवप्रयाग की टीमों ने मामले में जांच शुरू की. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और CCTV फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि युवती रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भाष्कर और अंकित उर्फ (पुलकित) गुप्ता के साथ बीते 18 सितंबर की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच ऋषिकेश गई थी. आरोपी तो वापस रिजॉर्ट लौटे लेकिन युवती कहीं नजर नहीं आयी.

इसके बाद पुलिस ने रिजॉर्ट कर्मियों से पूछताछ शुरू की. रिजॉर्ट कर्मियों ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर की रात करीब 8 बजे युवती अंकित, पुकित और सौरभ के साथ रिजॉर्ट से बाहर गयी थी, लेकिन उसी रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच तीनों ही वापस आए, लेकिन अंकिता इनके साथ नहीं थी. रिजॉर्ट कर्मियों ने ये भी बताया कि 18 सितंबर की शाम को अंकिता काफी परेशान थी. फोन पर रोते हुए एक कर्मी से उसने अपना बैग ऊपर लाने के लिए कहा था.

रिजॉर्ट कर्मियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों अंकित, पुलकित और सौरभ को पूछताछ थाने लाई, जिसके बाद आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए सारी घटनाक्रम के बार में पुलिस को जानकारी दी कि आखिर उन्होंने युवती को कैसे मारा? आरोपियों के साथ किस बात को लेकर युवती से नोकझोंक हुई?

कैसे रची हत्या की साजिश?

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 18 सितंबर की शाम पुलकित आर्य और अंकिता रिजॉर्ट में थे. तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस पर पुलकित ने अपने अन्य दो साथियों से कहा कि युवती गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं. जिस पर तीनों अलग-अलग गाड़ियों से गए. ये लोग ऋषिकेश बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे और वापसी में पुलकित युवती को स्कूटी पर लेकर आया और बाकी दोनों से आगे निकल गया. जब सभी बैराज चौकी से करीब डेढ़ किमी आगे पहुंचे तो पुलकित अंकिता के साथ अंधेरे में रुका था.

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों ने वहीं पर रुककर शराब पी और मोमोज खाए. सभी लोग चीला रोड पर नहर के किनारे बैठे हुए थे. वहां भी युवती और पुलकित के बीच फिर किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. पुलकित का कहना था कि युवती उनकी बातें अपने साथियों को बताती थी. इस दौरान युवती ने आरोप लगाया कि उसे रिजॉर्ट आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने के लिए कहा जाता है.

इसके बाद युवती और बाकियों की जमकर झड़प हो गयी. युवती ने धमकी दी कि वो रिजॉर्ट की सारी करतूतों को बाहर बता देगी. गुस्से में युवती ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया. इस पर आरोपियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने नशे की हालत में पहले युवती से हाथापाई की और फिर उसे नहर में धक्का दे दिया. नहर में गिरते ही वो एक-दो बार पानी के ऊपर आकर चिल्लाई उसके बाद डूब गयी.

 इस घटना के बाद आरोपी घबरा गए. इस पर आरोपियों ने फिर एक साजिश रची. उन्होंने सोचा कि युवती के साथ उनको रिजॉर्ट से निकलते हुए रिजॉर्ट कर्मी अभिनव और कुश ने देखा था. तब उन्होंने प्लान बनाया और रिजॉर्ट के शेफ मनवीर को फोन कर चार आदमियों का खाना तैयार करने को कहा, ताकि लगे कि युवती उनके ही साथ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेफ मनवीर ने जब युवती को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वो उनके साथ नहीं है. इसके बाद तीनों आरोपी किनारे वाले रास्ते से रिजॉर्ट में आ गए. तय प्लान के तहत अंकित, शेफ से युवती का खाना लेकर उसके के कमरे में गया और वहां खाना रखकर आ गया. इसके बाद सुबह पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता हरिद्वार चले गए. वहां पुलकित ने नया मोबाइल और उसी नंबर का डमी सिम खरीदा और प्लान के तहत ही पुलकित ने रिजॉर्ट में काम करने वाले सौरभ बिष्ट को कहा कि युवती के कमरे में जाकर उसका फोन लेकर आए, ताकि सौरभ कमरे में जाकर उनको ये बता सके कि युवती कमरे में नहीं है और ना ही युवती का फोन वहां है. किसी को शक न हो इसलिए आरोपियों ने ही युवती की गुमशुदगी की प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी.

इसके बाद आरोपियों ने प्लान किया कि तीनों एक जैसे बयान देंगे. इसके लिए तीनों आरोपियों ने सोच समझकर घटना की समय भी सेट किया. उसी के अनुसार आरोपियों ने युवती की गुमशुदगी भी दर्ज करायी, जिससे उन पर कोई शक न हो सके. मामला राजस्व पुलिस के पास होने के चलते आरोपियों ने योजना के तहत ही बयान दर्ज कराए, लेकिन 18 सितंबर से बेटी की कोई खबर नहीं मिलने पर परिजनों को चिंता सताने लगी.

युवती की मां, ग्रामीणों और परिजनों ने 21 सितंबर को इस मामले में जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचकर डीएम से बेटी की खोजबीन के लिए गुहार लगाई. साथ ही मामला रेगुलर पुलिस को सौंपने की भी मांग की थी, जिस पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बीते गुरुवार 22 सितंबर को मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया. SSP पौड़ी ने तेजी दिखाते हुए टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की और पुलिस ने सबसे पहले रिजॉर्ट से ही जांच की शुरुआत की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिजॉर्ट के मालिक, मैनेजर और कर्मियों से गहनता से पूछताछ की तो सारा मामला परत दर परत खुलता चला गया. फिलहाल, जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कठोर कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है.

पुलिस को अभी तक लड़की का शव नहीं मिला है. पुलिस शव की तलाश कर रही है.

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री का बेटा है आरोपी

बताया जा रहा है कि वनंत्रा रिजॉर्ट का मालिका और पूर्व राज्य मंत्री और बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य लॉकडाउन के दौरान भी विवादों में आया था जब वो उत्तर प्रदेश के विवादित नेता अमनमणि त्रिपाठी के साथ उत्तरकाशी में प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया था. पुलकित के पिता विनोद आर्य मौजूदा समय में बीजेपी OBC मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. उनका दूसरा बेटा अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री है. वो इस वक्त राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष है.

पुलिस ने युवती की हत्यारों और हत्या कैसे की गई इसकी जानकारी हासिल तो कर ली है, लेकिन अभी भी कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस को ढूढ़ने बाकी हैं. सवाल ये है कि रिसेप्शनिस्ट ऐसी कौन सी बात का खुलासा करने के लिए कह रही थी, जिसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी? क्या उस बात के तार और बड़े लेवल पर जुड़े हैं, या कुछ और? अगर चारों घूमने के लिए साथ गए तो लौटते वक्त अंकित युवती को लेकर अकेला आगे क्यों निकल आया? युवती ने ऐसी कौन सी बात कह दी, जिससे तीनों के बीच आपस में झगड़ा शुरू हो गया? इन सभी सवालों के जवाब अभी भी पुलिस को ढूंढने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT