Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड: ग्लेशियर टूटने की आपदा पर मोदी से लेकर शाह ने क्या कहा?

उत्तराखंड: ग्लेशियर टूटने की आपदा पर मोदी से लेकर शाह ने क्या कहा?

बाढ़ में 100 से 150 लोगों के बहने की आशंका है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
चमोली जिले से ग्लेशियर टूटने की खबर
i
चमोली जिले से ग्लेशियर टूटने की खबर
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूट गया है, जिसके चलते धौलीगंगा नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. इससे बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान होने की खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस बाढ़ में 100 से 150 लोगों के बहने की आशंका है. बड़ी संख्या में नदी किनारे बसे घर भी बह गए हैं.

पीएम मोदी खुद ले रहे हालातों का जायजा

इस बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि वे उत्तराखंड की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम ने लिखा, "भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और पूरा देश वहां हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा है. मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर रहा हूं और NDRF की तैनाती, राहत कार्य और बचाव कार्यक्रम पर जानकारी ले रहा हूं."
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च अधिकारियों से भी बात की है.

गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बताया है कि वे उत्तराखंड की घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि NDRF की कुछ टीमों को दिल्ली से एयरलिफ्ट कर उत्तराखंड भेजा जा रहा है. इस बीच लोग लगातार उत्तराखंड के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं और सभी की सलामती की आशा जता रहे हैं.

उत्तराखंड में हुई आपदा पर राष्ट्रपति ने जताई चिंता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर बताया है कि

उत्तराखंड में जोशीमठ के पास हुए ग्लेशियर बर्स्ट से जो इलाके में तबाहू हुई है उसे लेकर चिंतित हूं. लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. मुझे भरोसा है कि सुरक्षा और बचाव कार्य प्रगति पर है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राजस्थान के मुख्यमंत्री कैलाश गहलोत ने चमोली में हुए भूस्खलन और बाढ़ पर चिंता जताई है. उ्न्होंने लिखा कि वे इलाके में रहने वाले लोगों के लिए फिक्रमंद हैं और उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. गहलोत ने आशा जताई की राहत कार्य जल्द से जल्द रफ्तार पकड़ लेगा.

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा कि उत्तराखंड में हुई आपदा को लेकर चिंतित हैं और सभी के सुरक्षित होने की कामना करते हैं.

शुरुआती तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आपदा की वजह से नदी के आसपास बने कई घर टूट गए हैं. सरकार ने 1070 या 9557444486 ये दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक चमोली जिले में आई बाढ़ की वजह से 100-150 लोगों के बह जाने की आशंका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT