ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में बनी COVID वैक्सीन का इंतजार कर रहे 25 देश: जयशंकर

7 और COVID वैक्सीन पर काम कर रहा भारत: हर्षवर्धन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बताया कि भारत ने अभी तक 15 देशों को COVID-19 वैक्‍सीन सप्लाई की है और 25 अन्य देशों को यहां बनी वैक्सीन का इंतजार है. उन्होंने कहा कि तीन कैटेगरी के देश भारत से वैक्सीन हासिल करने के इच्छुक हैं - गरीब, कीमत को लेकर संवेदनशील और दवा कंपनियों के साथ सीधे समझौता करने वाले अन्य देश.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विदेश मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘’जहां तक मुझे पता है, हम 15 देशों को पहले ही वैक्सीन सप्लाई कर चुके हैं. 25 अन्य देशों को वैक्सीन का इंतजार है, लेकिन अहम बात यह है कि भारत इस मामले में दुनिया के नक्शे पर उभरा है.’’

जयशंकर ने कहा कि कुछ गरीब देशों को अनुदान के आधार पर वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है, जबकि कुछ देश उस कीमत पर वैक्सीन चाहते हैं जो भारत सरकार वैक्सीन निर्माताओं को दे रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को ‘विश्व की फार्मेसी’ के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं.

7 और वैक्सीन पर काम कर रहा भारत: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि भारत COVID-19 की 7 और वैक्सीन विकसित कर रहा है और देश के सभी लोगों को टीका लगाने की दिशा में काम कर रहा है.

उन्होंने बताया कि वैक्सीन को ओपन मार्केट में उतारने की केंद्र सरकार की अभी कोई योजना नहीं है और इसका फैसला परिस्थिति के हिसाब से किया जाएगा.

हर्षवर्धन ने कहा कि 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को COVID-19 का टीका लगाने का काम मार्च से शुरू होगा. बता दें कि भारत के ड्रग रेग्युलेटर ने इमरजेंसी यूज के लिए अभी तक दो COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×