Home News India उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, भरभराकर गिरी देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत
उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, भरभराकर गिरी देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत
उत्तराखंड सरकार ने जिलाधिकारियों और SDRF को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
उत्तराखंड में भारी बारिश से देहरादून में दून डिफेंस कॉलेज की एक इमारत ढह गई.
फोटो- क्विंट हिंदी
✕
advertisement
उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश के बीच सोमवार को देहरादून के मालदेवता में दून डिफेंस कॉलेज की एक इमारत ढह गई. राज्य में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश के बाद उफान पर आई बांदल नदी की तेज धारा में यह इमारत बह गई. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. बाढ़ के मद्देनजर, उत्तराखंड सरकार ने जिलाधिकारियों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को हाई अलर्ट पर रहने और किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सहायता के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.
लगातार हो रही मानसूनी बारिश से पहाड़ी राज्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 17 लोग लापता हैं.
फोटो- क्विंट हिंदी
भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई सड़कें बंद हो गई हैं.
फोटो- क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारी बारिश के चलते लगभग 1,169 घर और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
फोटो- क्विंट हिंदी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. सरकार ने SDRF को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.