Home News India जोशीमठ: होटल-घरों पर रेड क्रॉस के निशान, काटे जा रहे बिजली की तार- Photos
जोशीमठ: होटल-घरों पर रेड क्रॉस के निशान, काटे जा रहे बिजली की तार- Photos
Joshimath में हालात को देखते हुए असुरक्षित घरों को जमींदोज करने का काम शुरू हो रहा है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
जोशीमठ: होटल-घरों पर रेड क्रॉस के निशान, काटे जा रहे बिजली की तार- Photos
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में वक्त गुजरने के साथ स्थिति खतरनाक होती जा रही है. घरों की दीवारों, सड़कों और अन्य जगहों पर दरारें बढ़ रही हैं. हालात को देखते हुए असुरक्षित घरों पर रेड क्रॉस का निशान लगाया जा रहा है. कुछ घरों और होटलों को जमींदोज करने की तैयारी की जा रही है. कुछ तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं जोशीमठ का हाल.
चमोली के जोशीमठ की एक इमारत में दिखाई देती दरारें. यहां रेड क्रॉस दिख रहा है. यानी ये घर असुरक्षित है.
(फोटो- पीटीआई)
जोशीमठ में एक दीवार गिरने के बाद की तस्वीर. घरों और सड़कों में बड़ी दरारें आने के बाद शहर को आपदा संभावित क्षेत्र घोषित किया गया है.
(फोटो- पीटीआई)
जोशीमठ में एक इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में दरारें आने के बाद की तस्वीर.
(फोटो- पीटीआई)
जोशीमठ में बने होटल की बिल्डिंग भू-धंसाव की वजह से तिरछी हो गई है. प्रशासन की तरफ से इसे ढहाने की तैयारी चल रही है क्योंकि इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया है.
(फोटो- क्विंट)
'होटल माउंट व्यू' को भी असुरक्षित घोषित किया जा चुका है. इसको भी गिराया जाना है.
(फोटो- क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जोशीमठ में प्रभावित इलाकों का बिजली कनेक्शन भी काटा जा रहा है.
(फोटो- पीटीआई)
जोशीमठ में धंसने से प्रभावित इमारतों को गिराने से पहले बिजली के तार हटाते कर्मचारी
(फोटो- पीटीआई)
जोशीमठ के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ के जवान