advertisement
Uttarakhand Cabinet Reshuffle: उत्तराखंड (Uttarakhand) में जल्द ही मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. बीजेपी आलाकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों की फाइनल रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रियों की कुर्सी जाएगी या बच पाएगी.
जानकारी के अनुसार, पार्टी आलाकमान का यह पूरा मैसेज है कि कुछ मंत्रियों की वजह से पार्टी और सरकार की छवि प्रदेश में खराब हो रही है. वहीं मुख्यमंत्री भी जिस तेजी से रिजल्ट देने की कोशिश कर रहे हैं, उनमें भी इन मंत्रियों की वजह से रुकावटें पैदा हो रही हैं.
पार्टी के सूत्रों के अनुसार जल्द ही ऐसे तमाम मंत्रियों की छुट्टी धामी मंत्रिमंडल से हो सकती है जिनकी वजह से सरकार की छवि पर बट्टा लगता है. इनकी जगह पर कुछ युवा और अनुभवी लोगों को मौका मिल सकता है.
माना जा रहा है दो से तीन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में है. इसका आभास इन मंत्रियों को भी हो गया. इनके लिए जून-जुलाई अब भारी होता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगी गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की रिपोर्ट आलाकमान की टेबल पर होगी और बीजेपी के महा संपर्क अभियान की समाप्ति के बाद मंत्रियों की रुखसती का फैसला हो जाएगा.
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)