Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड: टनल में फंसे हैं 39 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन फिर हुआ शुरू 

उत्तराखंड: टनल में फंसे हैं 39 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन फिर हुआ शुरू 

धौलीगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से रोका गया था रेस्क्यू ऑपरेशन, टनल में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
धौलीगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन, टनल में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश
i
धौलीगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन, टनल में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के बाद लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तपोवन टनल में फंसे हुए कुछ लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है, लेकिन इस बीच एक बार फिर धौलीगंगा नदी का पानी बढ़ना शुरू हो हुआ, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया. तमाम बचाव दल और मशीनों को पीछे हटा लिया गया, लेकिन अब बताया जा रहा है कि जलस्तर सामान्य होने से एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बना हुआ है रिस्क

चमोली में चल रहे इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जिल प्रशासन और एसडीआरएफ की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई. जिसमें तमाम अधिकारियों और विशेषज्ञों ने कई सवालों के जवाब दिए. एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार रिस्क बना हुआ है.

एसडीआरएफ ने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार काम कर रहे और टनल में फंसे हुए कर्मचारियों को तीन दिन की ट्रेनिंग दी जाती है. उन्होंने बताया कि सभी को जोखिम के बारे में पहले बताया जाता है और उससे निपटने की तैयारी भी सिखाई जाती है. इसीलिए अभी उम्मीद है कि हमें कर्चमारी मिल जाएं. पिछले चार दिनों के दौरान टनल के अंदर पूरा पानी भर चुका है. इसके लिए लगातार इक्विपमेंट लगाए जा रहे हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार रहेगा जारी

एसडीआरएफ ने बताया कि, जैसे-जैसे मलबा निकाला जा रहा है, वो फिर से पानी के जरिए अंदर आ जाता है. लेकिन कोशिश लगातार जारी है. सभी तरह के साइंटिफिक प्रयोग किए जा रहे हैं. आगे का अभी एक ही प्लान है कि रेस्क्यू लगातार जारी रहे. अधिकारियों ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से लगातार मदद मिल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
टनल में फंसे हुए लोगों को लेकर अधिकारियों ने बताया कि, हम बस इतनी दुआ कर रहे हैं कि वो लोग जल्द से जल्द हमें मिल जाएं. अब ये कहना मुश्किल है कि फंसे हुए मजदूर टनल के ऊपर की तरफ हैं या फिर नीचे की तरफ, क्योंकि जब पानी और मलबा आया होता तो मजदूरों ने उसे देखकर क्या किया होगा ये तो कोई भी नहीं जानता है. हम सिर्फ ये कर सकते हैं कि उनके नजदीक पहुंचा जाए और उन्हें निकाला जाए. जानकारी के मुताबिक 39 लोग अब तक टनल के अंदर हैं.

180 मीटर तक मजदूरों के मिलने की उम्मीद

चमोली प्रशासन की तरफ से बताया गया कि सभी फोर्सेस संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं. शुरुआत में ऑपरेशन तेजी से चला, लेकिन बाद में पानी लगातार आता गया, जिससे दिक्कत हो रही है. हमें उम्मीद है कि 180 मीटर के आसपास हमें मजदूर मिल जाएं. अभी समय नहीं बताया जा सकता है कि कब तक हम मजदूरों तक पहुंच पाएंगे. फिलहाल जो कार्रवाई हो रही है वो अंदाजे के आधार पर हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT