advertisement
उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजनीति में भले ही लगातार दो चुनाव जीतने का दो दशक पुराना मिथक बीजेपी ने तोड़ दिया हो, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस अब भी जारी है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 10 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक बीजेपी ने ये साफ नहीं किया है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या पुष्कर सिंह धामी दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे या फिर किसी और चेहरे पर बीजेपी दाव लगाएगी? सवाल ये भी है कि सीएम के नाम पर मुहर अब तक नहीं लगने के पीछे क्या वजह है?
खबर आ रही है कि सोमवार यानी आज शाम 4 बजे बीजेपी अपने सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है. शाम 4 बजे बीजेपी ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी.
चलिए तो आपको एक-एक कर बीजेपी में फंसे पेंच और सीएम की रेस में मौजूद लोगों के बारे में बताते हैं.
भले ही बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा. धामी ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे. जिसके बाद से ही सीएम के नाम को लेकर सवाल उठने लगे थे.
इसके अलावा पिछले एक साल के अंदर बीजेपी ने उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदले हैं.
बार-बार मुख्यमंत्री बदलने के पीछे भी ये माना गया है कि बीजेपी ने जनता के बीच बढ़ रही नाराजगी को कम करने के लिए ऐसा किया था. जिसका फायदा शायद बीजेपी को विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला है.
वहीं दूसरी ओर पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद से ही विधायक दल के अंदर नया चेहरा चुनने का दबाव पार्टी पर बढ़ा है.
उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बनने की होड़ में धामी का नाम भले ही सबसे पहले आ रहा हो लेकिन पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के कई विधायक और सांसद दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में सरकार गठन पर चर्चा के लिए रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक भी हुई है.
न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक शनिवार और रविवार को अमित शाह के घर पर भी उत्तराखंड के नेताओं के साथ दो दौर की बैठकें हुईं. बैठक करीब एक घंटे तक चली. बाद में नेताओं ने आगे की चर्चा के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर मुलाकात की. यही नहीं बीजेपी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 20 मार्च से देहरादून में रहने के लिए कहा है.
धन सिंह रावत- वरिष्ठ विधायक
अनिल बलूनी- राज्यसभा सांसद
अजय भट्ट- लोकसभा सांसद
सतपाल महाराज- पूर्व मंत्री
रमेश पोखरियाल निशंक- पूर्व मुख्यमंत्री
रेखा आर्य- तीन बार से विधायक
ऋतु खंडूरी- पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी और कोटद्वार सीट से विधायक
बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है और लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)