Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Omicron: 15-18 वर्ष के 40 लाख बच्चों ने ली वैक्सीन,दिल्ली में बढ़े केस-10 अपडेट

Omicron: 15-18 वर्ष के 40 लाख बच्चों ने ली वैक्सीन,दिल्ली में बढ़े केस-10 अपडेट

पश्चिम बंगाल नगर निगम चुनाव में बड़ी रैली पर रोक लगा दी गई और मंबई में पहली से 9वीं तक स्कूल बंद कर दिये गए

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन</p></div>
i

15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन

फोटो : Altered by Quint

advertisement

कोरोना (Covid-19) और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी लहर की आशंका बढ़ने लगी है. देश में आज यानी 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन लगना शुरू हो गया. पहले दिन 40 लाख से ज्यादा बच्चों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली.

ऐसे में भारत में कोरोना और ओमिक्रॉन पर दिन भर के 10 बड़े अपडेट पर डालते हैं एक नजर

पहले दिन 40 लाख से ज्यादा बच्चों ने लगवाई वैक्सीन

15-18 आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन 40 लाख से ज्यादा किशोरों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई.

गोवा में ओमिक्रॉन के चार नए केस

गोवा में ओमिक्रॉन वैंरियट के चार मामले सामने आए है.गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को बताया कि गोवा में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कोरोना के चार और मामले सामने आए हैं, जिससे अब तक ऐसे मामलों की संख्या पांच हो गई है. उन्होंने बताया कि चार रोगियों में से एक का कोई विदेश यात्रा इतिहास नहीं था.गोवा सरकार ने सोमवार को कोरोना के बढ़ते मामले को मद्देनजर स्कूलों और कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया.

सरकार ने किया एक्सपायर्ड टीके का खंडन

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोरोना के राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक्सपायर्ड टीके लगाए जा रहे हैं लेकिन भारत सरकार ने इसका खंडन किया है.सरकार ने बताया कि यह पूरी तरह से गलत और भ्रामक है. रिपोर्ट पूरी तरह से अधूरी जानकारी पर आधारित है

मुंबई में कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए 31 जनवरी तक सकूल बंद

मुंबई में 1 से 9 और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी और उन्हें 31 जनवरी तक स्कूल नहीं जाना होगा. कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस निर्णय से बाहर रखा गया है, जिसका मतलब है कि उन्हें अभी भी स्कूल जाना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान रोड शो की अनुमति नहीं

बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने कहा है कि कि नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान किसी रोड शो, बाइक रैलियों की अनुमति नहीं है. केवल 5 लोगों को घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति है. 50% क्षमता के साथ इनडोर स्थानों पर राजनीतिक बैठकों की अनुमति. खुली जगह में राजनीतिक रैलियों के लिए 500 लोगों की अनुमति होगी.

टीकाकरण में लाएं तेजी -चुनाव आयोग

भारत के चुनाव आयोग ने चुनाव वाले पांच राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कोविड के टीकाकरण(Vaccination) की गति को तेज करने के लिए कहा है. यह फैसला तब किया गया जब चुनाव आयोग के पोल पैनल ने मणिपुर में पहली डोज के कम प्रतिशत पर चिंता व्यक्त की. इस साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने हैं.

भारत में ओमिक्रॉन के केस 1700 के पार

भारत में ओमिक्रॉन के केस 1700 के पार हो गए हैं, वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 123 मौतें हुई हैं. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सामवार को साझा किए. बीते 24 घंटे में कोरोना से 123 मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखा जा सकता है

दिल्ली में बढ़ा पॉजिटिविटी रेट

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब हालत ये है कि बीते 2 दिनों में दिल्ली में सामने आए कुल कोविड 19 मामलों में से 84 फीसदी सिर्फ ओमिक्रॉन वैंरियट के हैं.

सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोरोनो वायरस के लगभग 4,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में एक सप्ताह में कोरोना के मामले अपने पीक पर पहुंच सकते हैं.

असम: हफ्ते भर में 20 लाख बच्चों को पहली डोज देने का टारगेट

15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को आज से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए फिलहाल सिर्फ एक ही वैक्सीन का विकल्प है और वह कोवैक्सीन है. कोविन पोर्टल पर आज सुबह सात बजे तक 8 लाख से ज्यादा बच्चों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार यानी एक जनवरी से ही चल रही है. असम में भी बच्चों का वैक्सीनेशन चल रहा है. राज्य सरकार ने एक हफ्ते में 20 लाख बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज देने का लक्ष्य रखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT