ADVERTISEMENTREMOVE AD

Priyanka Gandhi के परिवार का 1 सदस्य और स्टाफ कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर परिवार में एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनके परिवार में एक सदस्य और एक स्टाफ कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

"मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक कर्मचारी को कल COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. मैं आज टेस्ट में नेगेटिव आई हूं, हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं आइसोलेट रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट करुं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनके परिवार में किसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब हालत ये है कि बीते 2 दिनों में दिल्ली में सामने आए कुल कोविड 19 मामलों में से 84 फीसदी सिर्फ ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के हैं.

ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में अब तक 23 राज्यों में फैल गया है. 510 मामलों के साथ महाराष्ट्र इस वेरिएंट से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, इसके बाद दिल्ली में 351 मामले हैं.
0

सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोरोनो वायरस के लगभग 4,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में एक सप्ताह में कोरोना के मामले अपने पीक पर पहुंच सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×