Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019EU से भारत:हमारी वैक्सीन पास करो नहीं तो क्वारन्टीन करेंगे-रिपोर्ट

EU से भारत:हमारी वैक्सीन पास करो नहीं तो क्वारन्टीन करेंगे-रिपोर्ट

EU का कहना है कि यूरोपियन मेडिसीन एजेंसी को वैक्सीनेशन पासपोर्ट के लिए कोविशील्ड की मंजूरी के लिए आवेदन नहीं मिला है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>EU से भारत: Covishield,Covaxin स्वीकार करो या प्रतिबंध सहो-रिपोर्ट</p></div>
i

EU से भारत: Covishield,Covaxin स्वीकार करो या प्रतिबंध सहो-रिपोर्ट

null

advertisement

भारत में बन रही COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को उन वैक्सीन की लिस्ट से बाहर रखा गया है, जो यूरोपियन यूनियन (EU) के ग्रीन पास के लिए वैध हैं. अब भारत ने यूरोपियन यूनियन से कहा है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूर किया जाए. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत ने ये भी कहा है कि अगर यूरोपियन यूनियन ऐसा नहीं करता है तो भारत भी जवाब देगा और यूरोप से आने वाले लोगों को भारत में अनिवार्य क्वॉरंटीन में रहना होगा.

दरअसल, यूरोप में नया 'वैक्सीन पासपोर्ट' प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति यूरोपियन यूनियन में घूम सकता है. इस प्रोग्राम में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को मंजूरी मिली है, लेकिन भारत में मैन्युफैक्चर होने वाली कोविशील्ड को नहीं.

भारत में भी ऐसे लोगों की संख्या है जो पढ़ाई, नौकरी या दूसरे मकसद से यूरोप जाना चाहते हैं तो उन्होंने परेशानी न आए इस लिहाज से भारत ने यूरोपियन यूनियन को भारत की दोनों ही वैक्सीन को भी नोटिफाई करने के लिए कहा है.

किस कंपनी के वैक्सीन को मिली है मंजूरी

ग्रीन पास, जो 1 जुलाई से उपलब्ध होगा, का इस्तेमाल बिजनेस और पर्यटन के लिए यूरोपीय संघ के सभी सदस्य देशों में बिना बाधा के आवाजाही के लिए किया जा सकेगा. यह पास उन लोगों को ही दिया जाएगा, जिन्होंने यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) की तरफ से मंजूर की गई कोई भी वैक्सीन लगवाई हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक, EU के वैक्सीन पासपोर्ट प्रोग्राम के लिए केवल चार वैक्सीनों को मंजूरी मिली है. ये हैं ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की Vaxzevria, फाइजर-बायोएनटेक की Comirnaty मॉडर्ना की Spikevax और जॉनसन एंड जॉनसन की Janssen.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

EU बोला- 'कोविशील्ड के लिए अभी नहीं मिला आवेदन'

यूरोपियन यूनियन (EU) का कहना है कि यूरोपियन मेडिसीन एजेंसी (EMA) को वैक्सीनेशन पासपोर्ट के लिए कोविशील्ड (Covishield) की मंजूरी के लिए आवेदन नहीं मिला है. EU ने एक बयान में कहा कि EMA को मंजूरी के लिए कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है और वो आवेदन मिलने पर अपनी प्रक्रिया के मुताबिक जांच करेगी.

29 जून को विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर बताया कि कोविशील्ड की मंजूरी के लिए उन्होंने एक टॉप ईयू ऑफिशियल से चर्चा की है.

बता दें कि 28 जून को कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सरकार से यूरोपियन यूनियन के 'टीकाकरण पासपोर्ट' में वैक्सीन को शामिल करने के मुद्दे को उठाने का अनुरोध किया था. SII के सीईओ अदार पूनावाला ने 28 जून को ट्वीट में बताया था कि उन्होंने हाई लेवल पर ये मुद्दा उठाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jun 2021,10:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT