advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय(Ministry of Health) ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि 2 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने संबंधी कोविड विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों की जांच कर रही है.
राज्य सभा के एक लिखित जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को बताया कि भारत बायोटेक द्वारा प्रस्तुत किए गए 2 से 18 वर्ष तक की आयु के स्वस्थ स्वयंसेवकों पर कोवैक्सीन के अंतरिम चरण दो/तीन के क्लीनिकल ट्रायल संबंधी डेटा पर विषय संबंधी विशेषज्ञ समिति की बैठकों में विचार विमर्श किया गया था
पवार ने आगे बताया कि विभिन्न परिस्थितियों के अधीन आपात कालीन परिस्थितियों में सीमित प्रयोग के लिए दो से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए बाजार प्राधिकार की अनुमति की सिफारिश की है. इस सिफारिश की जांच की जा रही है तथा केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन(CDSCO) के स्तर पर अतिरिक्त जानकारी के लिए गुजारिश की गई है.
आपको बता दें कि, पूरे देश में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसको देखते हुए भारत बायोटेक के कोवैक्सीन फॉर चिल्ड्रन का बच्चों के लिए कोरोनावायरस बीमारी के खिलाफ वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)