ADVERTISEMENTREMOVE AD

Omicron वैरिएंट की वैक्सीन बनाने की तैयारियों में जुटा BioNTech

डब्ल्यूएचओ ने सोमवार 29 नवंबर को इस वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बायोएनटेक (BioNTech) ने सोमवार, 29 नवंबर को कहा कि उसने ओमिक्रॉन (Omicron) के लिए एक वैक्सीन (Covid Vaccine) बनाने पर काम करना शुरू कर दिया है. ओमिक्रॉन वैरिएंट साउथ अफ्रीका में सबसे पहले पाया गया कोरोनोवायरस का एक चिंताजनक नया वैरिएंट है.

हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या इसे अपने पहले से चल रहे कोविड -19 शॉट के फॉर्मूले में कुछ बदलाव करके बनाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO इस वैरिएंट के खिलाफ चेतावनी जारी कर चुका है

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बायोएनटेक, जो फाइजर के साथ मिलकर वैक्सीन बनाता है, ने अपने एक बयान में कहा कि एक अनुकूलित वैक्सीन का विकास नए वेरिएंट के लिए कंपनी के स्टैण्डर्ड प्रोसीजर का हिस्सा है. बयान में आगे कहा गया,

"एक संभावित नए टीके को बनाने के पहले चरण में रिसर्च के साथ ओवरलैप करना जरुरी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि एक नए शॉट की जरुरत होगी या नहीं."

कई देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों के दर्ज होने के बाद डब्ल्यूएचओ ने सोमवार 29 नवंबर को इस वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी थी. जिसके बाद कई देशो ने अपने बॉर्डर बंद कर लिए.

बायोएनटेक ने शुक्रवार 26 नवंबर को कहा था कि उसे अगले दो हफ्तों में और अधिक लैब डेटा की जरुरत है ताकि यह निर्धारित करने में मदद मिल सके कि क्या ओमिक्रॉन-स्पेशल वैक्सीन की आवश्यकता है. इसकी प्रतिद्वंदी मोर्डना ने कहा है कि वह भविष्य के बूस्टर शॉट्स के लिए अपने COVID-19 वैक्सीन के नए स्वरूप पर काम कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×